HP TET 2022: शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन
हिमाचल प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक योग्यता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 10 जून, 2022 से शुरू कर दी गई है और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई, 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये महत्वपूर्ण तारीख कर लें नोट
विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख: 2 जुलाई से 4 जुलाई, 2022 आवेदन शुल्क में सुधार की तारीख: 5 जुलाई से 7 जुलाई, 2022 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 20 जुलाई, 2022 (संभावित) परीक्षा की तारीख : 24 जलाई को JBT TET और शास्त्री TET, 31 जुलाई को TGT (नॉन मेडिकल) TET और लैंग्वेज TET, 7 अगस्त को TGT (आर्ट्स) TET और TGT (मेडिकल) TET और 13 अगस्त को पंजाबी TET और उर्दू TET
कितने अंक की होगी परीक्षा?
इस शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर देना होगा जिसके चार भाग होंगे। पेपर में उम्मीदवार से वैकल्पिक प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा वहीं गलत उत्तर देने पर किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रूपये देने होंगे। वहीं, राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग समुदाय के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि यह परीक्षा हिमाचल प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता को निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'HP TET 2022' लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें। अब रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। HP TET से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।