HPSEB Recruitment: 10वीं पास वालों के लिए सुनहरा मौका, 1,892 पदों पर निकली भर्ती
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEB) ने जूनियर टी और जूनियर हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप 10वीं पास हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बहुत सुनहरा मौका है। इसे हाथ से न जाने दें। अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द मांगे गए प्रारुप में आवेदन करें। HPSEB भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। वहीं कुछ जिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 अगस्त है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। इसमें जूनियर टी और जूनियर हेल्पर के 1,892 पदों पर भर्ती निकली है। जिनमें से 1,500 पद जूनियर टी और 392 जूनियर हेल्पर (सब-स्टेशन) के लिए हैं। इन पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को 8,150 प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
होनी चाहिए यह पात्रता
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। इसके लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम सम कम 10वीं पास किया हो। इसके साथ ही उसकी आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में भारत सरकार के नियम के अनुसार छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इसके लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब आपके सामने आधिकारिक अधिसूचना खुलकर आ जाएगी। उसमें दिए गए दिशा निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें। उसके बाद आधिकारिक अधिसूचना में से आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और उसे सही प्रकार भरें। इसके बाद मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ इसे दिए गए पते पर चीफ इंजीनियर को भेज दें।
यहां से डाउनलोड करें आवेदन पत्र
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर टैप कर भी इसे प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां टैप करें।