Page Loader
HR बनकर संवारें अपना करियर, यहां से जानें कैसे बनें HR

HR बनकर संवारें अपना करियर, यहां से जानें कैसे बनें HR

May 14, 2019
07:35 pm

क्या है खबर?

बहुत से लोग ह्यूमन रिसोर्स (HR) में अपना करियर शुरू करने के लिए उत्सुक होते हैं, क्योंकि ये कई अवसरों के साथ एक तेजी से बढ़ता हुआ करियर विकल्प है। आज के समय में कोई भी कंपनी हो सब में एक HR की जरुरत होती है। कई कंपनियों में तो HR की पूरी एक टीम होती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, जो इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आज के लेख से पढ़ें कैसे बनें HR.

काम

क्या करते हैं HR?

किसी भी कंपनी में HR के कई काम होते हैं। जिनमें से विशेष कार्य इम्प्लोई की भर्ती, स्क्रीनिंग, इम्प्लोई का इंटरव्यू शेड्यूल कराना, सैलरी का काम देखना आदि है। HR कंपनी के इम्प्लोई के साथ संबंध, लाभ और प्रशिक्षण का कार्य भी संभालते हैं। ऐसे कईं कारण हैं कि हर एक कंपनी को HR की जरुरत होती है। HR, कपंनी में बड़ी भूमिका निभाते हैं। HR से MBA करने के बाद आप एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं।

पढ़ाई

सबसे पहले डग्री लें

एक स्नातक की डिग्री HR पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम स्तर की शिक्षा है। ह्यूमन रिसोर्स में स्नातक की डिग्री कार्यक्रम जैसे कि बैचलर ऑफ साइंस (B.S.) इन ह्यूमन रिसोर्स या B.S. इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कर सकते हैं। इसके अलावा आप व्यवसाय कानून भी पढ़ सकते हैं। ह्यूमन रिसोर्स में स्नातक की डिग्री कार्यक्रम ज्यादातर कॉलेजों में होते हैं। जिनमें ऑनलाइन अध्ययन भी शामिल है। कई बड़ी कपंनियां MBA की डिग्री मांगती है।

इंटर्नशिप

अनुभव प्राप्त करें

अगर आप मैनेजर के पद कर जाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास अनुभव होना चाहिए। एक सही और अच्छा अनुभव ही आपको किसी भी क्षेत्र में तरक्की दिला सकता है। अधिकांश उच्च-स्तरीय पदों के लिए नौकरी में अनुभव के कई वर्षों की आवश्यकता होती है। आज के समय में आप कॉलेज के दौरान भी इंटर्नशिप करके काफी कुछ सीख सकते हैं। कॉलेज के बाद एक अच्छी इंटर्नशिप ज्वाइन करें, जिससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

उच्च शिक्षा

MBA करने के लिए दें CAT

जैसा कि हमने आपको बताया कि कई कंपनियां HR पद के लिए MBA डिग्री धारक को ही चुनती हैं। साथ ही ऊंचे पद के लिए भी आपको MBA करना जरुरी है। MBA करने के लिए देशभर में कई अच्छे कॉलेज और विश्वविद्यालय हैं। कई कॉलेज तो प्रवेश के लिए अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं। कई कॉलेजों में कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के द्वारा छात्रों को प्रवेश देते हैं। इसलिए अच्छे कॉलेज से MBA करने के लिए CAT परीक्षा दें।