कैसे करें दो कॉलेजों में से बेहतर कॉलेज का चुनाव?
12वीं के बाद छात्र एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। अच्छे करियर के लिए अच्छे पाठ्यक्रम और अच्छे कॉलेजों का चुनाव करना बहुत जरुरी है। कई बार आप दो या तीन कॉलेज शॉर्टलिस्ट तो कर लेते हैं, लेकिन उन में से किसी एक को चुनना काफी मुश्किल होता है। इसलिए इस लेख में हमने बताया कि किन कारकों को ध्यान में रखकर करें कॉलेज का चुनाव।
अपने कोर्स के अनुसार करें कॉलेज का चुनाव
सबसे पहले आपको अच्छा कोर्स चुनना होता है, उसके बाद अच्छे कॉलेज का चुनाव करना होता है। जिसको लेकर आप काफी कन्फ्यूजन होते हैं। आपको शॉर्टलिस्ट किए हुए कॉलेजों में से एक कॉलेज फाइनल करने से पहले ये देखना चाहिए कि जो कोर्स आप करना चाहते हैं, उसके लिए कौन सा कॉलेज अधिक अच्छा है। कई कॉलेज कुछ कोर्स के लिए अच्छे होते हैं, इसलिए इस पर ध्यान दें कि आपके कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज ज्यादा अच्छा है।
प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर दें ध्यान
छात्रों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि शॉर्टलिस्ट किए हुए कॉलेजों में से किस कॉलेज का प्लेसमेंट ज्यादा अच्छा है। छात्रों को सभी कॉलेजों के पिछले दो से तीन सालों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखने चाहिए और उसी के अनुसार कॉलेज का चयन करना चाहिए, क्योंकि अच्छा करियर बनाने के लिए अच्छे कॉलेज प्लेसमेंट की बहुत जरुरत होती है। इसलिए आपको इस कारक को अनदेखा नहीं करना चाहिए।
फैसिलिटी और फैकल्टी को देखें
छात्रों को शॉर्टलिस्ट किए हुए कॉलेजों की फैसिलिटी और फैकल्टी पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि किस कॉलेज में कितनी अच्छी फैसिलिटी और फैकल्टी है। फैसिलिटी और फैकल्टी का आपका अच्छा करियर बनाने में काफी अहम रोल होता है।
कॉलेज की फीस और लोकेशन पर भी ध्यान दें
छात्रों को कॉलेज फाइनल करने से पहले कॉलेजों की फीस और लोकेशन पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें देखना चाहिए कि किस कॉलेज की फीस देना उनके परिवार के लिए आसान होगा। वहीं छात्रों को ये भी देखना चाहिए कि कॉलेज कहां है और वे उस क्षेत्र में रह पाएंगे। कई बार होता है कि छात्र कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, लेकिन वहां के माहौल में रह नहीं पाते और बीच में ही पढ़ाई छोड़ आते हैं।
पूर्व छात्रों से कर सकते हैं बात
ऊपर दिए गए कारकों को देखने के साथ-साथ आप कॉलेजों के पूर्व छात्रों से बात कर सकते हैं। वे आपको वहां के शिक्षकों से लेकर वहां के मौहाल तक के बारे में सही जानकारी प्रदान करेंगे। इससे आपके सारे कन्फ्यूजन दूर हो जाएंगे।