12वीं के बाद स्टॉक मार्केट एनालिस्ट के रूप में कैसे बनाएं करियर?
भारत में बढ़ते निवेश के साथ शेयर बाजार में नौकरियों के अवसर काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में ये क्षेत्र 12वीं के बाद बेहतरीन करियर विकल्प साबित हो सकता है। भारतीय शेयर बाजार का अधिकांश कारोबार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होता है। शेयर बाजार में स्टॉक मार्केट एनालिस्ट एक महत्वपूर्ण नौकरी है। आइए जानते हैं ये एनालिस्ट क्या काम करते हैं और उम्मीदवार इस क्षेत्र में कैसे करियर बना सकते हैं।
क्या काम करते हैं स्टॉक मार्केट एनालिस्ट?
एक स्टॉक मार्केट एनालिस्ट का काम शेयर बाजार के रुझानों की निगरानी और विश्लेषण करना है। ये सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का आंकलन कर निवेश की रणनीति बनाते हैं। इसके अलावा शोध रिपोर्ट लिखते हैं, जिसमें शेयर बाजार से जुड़े आर्थिक संकेतकों, नियमों में बदलाव और कॉर्पोरेट घटनाएं शामिल होती हैं। आदर्श रूप से एक एनालिस्ट को शेयर बाजार के अवसरों को पहचानने और बाजार परिवर्तन पर प्रतिक्रिया देने की जिम्मेदारी मिलती है।
कौन-सा कोर्स करें?
स्टॉक मार्केट एनालिस्ट के रूप में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार फाइनेंस, इकोनॉमिक्स या अकाउंटिंग में स्नातक डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को टेक्निकल एनालिसिस और स्टॉक मार्केट का ज्ञान विकसित करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार चार्टर्ड मार्केट टेक्नीशियन, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट (NISM) से सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इनमें स्टॉक मार्केट से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को SEBI द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है।
कितना वेतन मिलता है?
स्टॉक मार्केट एनालिस्ट को शेयर बाजार में नौकरी के बेहतर अवसर मिलते हैं। उम्मीदवार किसी भी स्टॉक कंपनी के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार खुद का कार्यालय भी खोल सकते हैं। भारत में न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्राप्त युवाओं को 3 लाख से 7 लाख रुपये सलाना वेतन मिल सकता है। अनुभव बढ़ने के बाद वेतन लाखों में पहुंच जाता है। हालांकि, उम्मीदवारों को अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है।
क्या कौशल चाहिए?
स्टॉक मार्केट एनालिस्ट के पास जटिल डेटा की व्याख्या करने और समय पर निवेश के अवसरों की पहचान करने के लिए विश्लेषणात्मक कौशल होना चाहिए। मार्केट एनालिस्ट को समय-समय पर विभिन्न स्त्रोतों से प्रासंगिक जानकारियों को इकट्ठा करने और बाजार के रूझानों के साथ अपडेट रहने के लिए शोध की क्षमता विकसित करनी चाहिए। अपनी निवेश रणनीतियों को प्रस्तुत करने के लिए प्रभावी संचार कौशल भी आवश्यक है। उम्मीदवारों की निर्णय लेने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए।