UPSC ESE परीक्षा में नकारात्मक अंकन से बचना है जरूरी, ये गलतियां न करें छात्र
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा (ESE) का आयोजन 18 फरवरी को किया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे, पेपर 1 के लिए 200 अंक और पेपर 2 के लिए 300 अंक आवंटित हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। आइए जानते हैं कि अभ्यर्थी नकारात्मक अंकन से कैसे बच सकते हैं।
प्रश्न पढ़ने में जल्दबाजी न करें
UPSC ESE में नकारात्मक अंकन से बचने के लिए प्रश्न को ध्यान से पढ़ने की आदत बनाएं। कई बार जल्दबाजी में उम्मीदवार प्रश्न पर ध्यान नहीं देते और गलत जवाब भर देते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को एकाग्रता की कमी के कारण होने वाली गलतियों पर ध्यान देना चाहिए। उम्मीदवार प्रश्न पढ़ने के बाद सभी विकल्पों पर ध्यान दें और सबसे उपयुक्त विकल्प का चुनाव करें। प्रश्न हल करने के लिए प्रत्येक पहलु पर विचार करें, इससे गलतियां नहीं होंगी।
प्रश्न के 1 से अधिक उत्तर चिन्हित करने से बचें
किसी प्रश्न के 1 से अधिक उत्तर चिन्हित करने की गलती न करें। अगर आप 2 उत्तरों को चिन्हित करते हैं और उनमें से कोई 1 सही है, तो भी आपको नकारात्मक अंकन से दंडित किया जाएगा। ऐसे में OMR शीट में बिल्कुल ध्यान से गोले भरें। प्रश्न में कीवर्ड खोजें, इससे आपको सही उत्तर पहचाने में मदद मिल सकती है। समय का ध्यान रखें और एक ही प्रश्न पर अटके न रहें।
अनुमान लगाने से बचें
बिना जानकारी के अनुमान लगाना उम्मीदवारों को भारी पड़ सकता है। उम्मीदवार उन प्रश्नों को बिल्कुल हल न करें जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हर साल परीक्षा में कुछ सवाल अनसुलझे होते हैं और ऐसे सवालों को छोड़ देना बेहतर रहेगा। सवालों में गलत विकल्प का चुनाव करना जोखिमभरा होता है, इससे अभ्यर्थियों का अंतिम स्कोर प्रभावित होता है। उम्मीदवार केवल उन सवालों में अनुमान लगाएं, जहां वे 2 विकल्पों तक पहुंच गए हैं।
निश्चित सवालों के उत्तर तुरंत भरें
UPSC ESE परीक्षा में आपको सवालों के उत्तर OMR शीट पर भरने होंगे। ऐसे में प्रश्नपत्र को पढ़ने के साथ ही उस अनुभाग का पता लगाएं, जिसमें आप सबसे ज्यादा मजबूत हैं और निश्चित सवालों के उत्तर OMR शीट पर भरते जाएं। निश्चित सवालों के उत्तर बाद के लिए बिल्कुल न छोड़ें। गोले भरते समय उत्तर क्रमांक को अच्छी तरह जांच लें। कई उम्मीदवार जल्द बाजी में गलत उत्तर क्रमांक पर गोले भर देते हैं।
संशय वाले सवालों के उत्तर बाद में भरें
अंतिम समय में जल्दबाजी में OMR न भरें। उम्मीदवार पहली बार में जो सवाल आ रहे हैं, उनके जवाब OMR शीट में भरते जाएं। संशय वाले सवालों के उत्तर बाद में भरें। इससे गलतियां होने की संभावना काफी कम हो जाएगी।