HSSC: हरियाणा में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलीजिबिलिटी टेस्ट (CET) के तहत राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों और विश्वविद्यालय में ग्रुप 'C' के लगभग 26,000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 जुलाई है।
CET पास करने के बाद क्या होगा?
CET का आयोजन अगस्त, 2022 में किया जाएगा। जो उम्मीदवार CET पास कर लेंगे, उन्हें विभागों में भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा। हालांकि विभागों की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा और इसके बाद लिखित या स्किल परीक्षा में शामिल होना होगा। ग्रुप 'C' के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 और कक्षा 12 पास होना अनिवार्य है।
आयु कितनी होनी चाहिए?
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में तीन साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवार के कक्षा 10 के सर्टिफिकेट को आधार मानकर उसकी आयु की गणना की जाएगी और अन्य कोई दस्तावेज मान्य नहीं होगा।
परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
लिखित परीक्षा में दो भाग होंगे। पहले भाग के 70 अंक हैं, वहीं दूसरे भाग के 30 अंक होंगे। पहले भाग में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी और हिंदी विषय से 70 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे भाग में हरियाणा के सामान्य ज्ञान से संबंधित 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थव्यवस्था, हरियाणा करंट अफेयर्स और हरियाणा की संस्कृति से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
CET में शामिल होने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, वहीं अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.onetimeregn.haryana.gov.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'HSSC CET Registration' लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन पत्र भरने के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें। इसके बाद उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंट निकाल कर रख लें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकार के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।