हरियाणा बोर्ड ने जारी किए कक्षा 12 के नतीजे, रोहतक की काजल ने किया टॉप
क्या है खबर?
लंबे समय के इंतजार के बाद बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं।
रोहतक की रहने वाली काजल ने 498 अंक लाकर इस परीक्षा में टॉप किया है। वह KCM पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं।
जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं।
लड़कियां
टॉप तीन पर लड़कियों ने किया कब्जा
रोहतक की काजल के बाद दूसरे स्थान पर जींद के एसडी गर्ल्स कॉलेज की मुस्कान और बाना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साक्षी हैं, दोनों को 496 मार्क्स हासिल हुए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति और बाल विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूनम रही हैं, जिन्हें 495 नंबर मिले हैं।
बता दें कि इस बार हरियाणा बोर्ड ने पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत सिलेबस कम किया था।
जानकारी
90 प्रतिशत लड़कियां तो 83 प्रतिशत लड़के हुए पास
कक्षा 12 के नतीजे पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा और इस बार 87.08 प्रतिशत छात्र पास हुए। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 90.51 रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 83.96 रहा। वहीं, डिस्टेंस मोड से पढ़ने वाले 73.82 प्रतिशत छात्र पास हुए।
पास
इस बार कक्षा 12 में कुल 2,13,949 छात्र हुए पास
बता दें कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च से शुरू होकर 27 अप्रैल तक चली थी और इसके लिए लगभग 1,700 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
हरियाणा बोर्ड के मुताबिक इस बार 2,45,685 छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा दी थी जिसमें 2,13,949 छात्र इस साल पास हुए।
पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी छात्रों को पास कर दिया गया था। जबकि 2020 में 80.34 प्रतिशत छात्र ही पास हो सके थे।
नतीजे
ऐसे डाउनलोड करें नतीजे
नतीजे डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं।
इसके बाद यहां होम पेज पर ही आपको कक्षा 12 के नतीजे डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।
अब इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा जिसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर रख लें।