Page Loader
गुजरात में निकली 4,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन
गुजरात में 4,300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

गुजरात में निकली 4,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

लेखन राशि
Jan 04, 2024
01:30 pm

क्या है खबर?

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने वर्ग 3 (ग्रुप A और B) के 4,300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के जरिए गुजरात में क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट, रजिस्ट्रार, स्टांप इंस्पेक्टर, डिपो प्रबंधक जैसे कई रिक्त पद भरे जाएंगे। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (4 जनवरी) से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है।

पद

जानिए पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 4,304 पद भरे जाएंगे। इसमें जूनियर क्लर्क के लिए 2,018 पद, सीनियर क्लर्क के लिए 532 और जूनियर क्लर्क (कलेक्टर ऑफिस) के लिए 590 पद हैं। डिपो प्रबंधक के 372, ऑफिस असिस्टेंट के 210 पद, हेड क्लर्क के 169 पद, कलेक्टर ऑफिस क्लर्क के 160, समाज कल्याण निरीक्षक के 102, सहायक आदिवासी विकास अधिकारी के 65, सब रजिस्ट्रार ग्रेड 1 के 45, सब रजिस्ट्रार ग्रेड 2 के 53 पद भरे जाएंगे।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक करने वाले युवा आवेदन के पात्र हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर के साथ गुजराती और हिंदी भाषाओं में दक्ष होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 35 साल निर्धारित है। आयु की गणना 31 जनवरी, 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्मीदवार यहां क्लिक कर अधिसूचना देख सकते हैं

चयन

कैसे होगा चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर होगा। प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग से 40 अंक, गणित से 30 अंक, अंग्रेजी और गुजराती से 15-15 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन भी होगा। परीक्षा हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें पास उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी होगी।

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें। लॉगिन विवरण प्राप्त करने के बाद साइट पर लॉगिन करें और आवेदन पत्र खोलें। इसमें मांगी गई सभी जरूरी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें। इसके बाद दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करें। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।