Page Loader
GATE 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए किसने किया टॉप

GATE 2020 का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए किसने किया टॉप

Mar 14, 2020
09:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने 13 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। IIT दिल्ली द्वारा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को आयोजित हुई GATE परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ-साथ ही प्रत्येक विषय में टॉप करने वालों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। आइए जानें किसने किया टॉप और कैसे देखें रिजल्ट।

जानकारी

कितने छात्रों ने पास की परीक्षा?

इस परीक्षा के लिए आठ लाख से भी अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से छह लाख से भी अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और लगभग 18.8% छात्रों ने परीक्षा पास की है।

टॉपर लिस्ट

इन छात्रों ने किया टॉप

अगर हम टॉपर की बात करें तो एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में भारत, सिविल इंजीनियरिंग में अजय सिंगहल और सुमित, केमिकल इंजीनियरिंग में सचिन सिंह, CS और IT में हितेश, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एपी रेड्डी और कलपित अग्रवाल, केमिस्ट्री में क्रिशन पंजा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में विकास कुमार, गणित में प्रदीप सिंह, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में विक्रांत चौहान, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में गणेश शिवाजी रॉव, बायोटेक्नोलॉजी में प्रणव, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आभाष रॉय और फिजिक्स में हर्षिता शर्मा ने टॉप किया है।

रजिल्ट

कैसे देखें अपना रिजल्ट?

GATE 2020 परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके लॉगइन करना होगा। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट अन्य किसी वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है।

जानकारी

यहां से देखें रिजल्ट

GATE 2020 का रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।