DU Admissions 2019: 20 जून को जारी होगी पहली कटऑफ लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 20 जून, 2019 को विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट आधारित पहली कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा। जिन छात्रों ने कट ऑफ प्रतिशत के बराबर या उससे अधिक नंबर प्राप्त किए होंगे, वे प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। पहली कट ऑफ लिस्ट के माध्यम से ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन, प्रवेश की मंजूरी और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 20 जून, 2019 से 22 जून के बीच पूरी की जा सकती है।
कट ऑफ अधिक जाने की संभावना
इस वर्ष के लिए कट ऑफ बहुत अधिक होने का अनुमान है, क्योंकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ऊपर नंबर वाले छात्रों का प्रतिशत 38.4 प्रतिशत रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 मई, 2019 से शुरू हुई और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जून, 2019 है। अभी तक लगभग 3.14 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जिसमें से लगभग 2.04 लाख उम्मीदवारों ने फीस का भुगतान किया है।
कब जारी होगी दूसरी और तीसरी कट ऑफ लिस्ट
जो छात्र पहली कट ऑफ लिस्ट को पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के लिए 25 जून, 2019 तक इंतजार करना होगा। दूसरी लिस्ट के लिए ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन, प्रवेश की मंजूरी और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 25 जून, 2019 से 27 जून, 2019 के बीच की जा सकती है। यदि पहली और दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद भी सीटें बचने पर 29 जून, 2019 को तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी।
सीटें बचने पर जारी होगी चौथी और 5वीं लिस्ट
तीसरी कट ऑफ लिस्ट के माध्यम से प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए प्रवेश और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 29 जून, 2019 से 02 जुलाई, 2019 तक (रविवार को छोड़कर) की जा सकती है। सीटें खाली होने पर 04 जुलाई, 2019 को चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी होगी। ऑनलाइन दस्तावेज़ सत्यापन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 04 जुलाई से 06 जुलाई, 2019 तक की जा सकती है। पांचवीं कट ऑफ लिस्ट 09 जुलाई, 2019 को जारी की जाएगी।