FCI Recruitment 2019: JE सहित कुल 4,103 पदों पर निकली भर्तियां, जानें कब से होंगे आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप भी भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि FCI ने कुल 4,103 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार FCI भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन और चयन प्रक्रिया आदि आप इस लेख से पढ़ सकते हैं।
आइए जानें विवरण।
तिथि
23 फरवरी से करें आवेदन
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 23 फरवरी, 2019 से 25 मार्च, 2019 कर आवेदन कर सकते हैं।
FCI में कुल 4,103 पदों पर भर्तियां होनी हैं। जिसमें जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए कुल 114 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के 72, स्टेनो ग्रेड II के 76 पद हैं।
वहीं AG-II (हिंदी) के 45, टाइपिस्ट (हिंदी) के 39, AG-III (जनरल) के 757, AG-III (अकाउंट्स) के 509, AG-III (टेक्निकल) के 720, AG-III डिपो के 1,771 पद शामिल हैं।
पात्रता
क्या है पात्रता
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको कम से कम स्नातक पास और आपकी आयु 25 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना से पूरा विवरण देख सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले FCI की आधिकारिक वेबसाइट fcinefjobs.com पर जाना होगा।
उसके बाद इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब मांगे गए विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें।
फोटो, सिग्नेचर आदि की छवियां अपलोड करके सबमिट करें। आवेदन पत्र की एक कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
आवेदन करने के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
जानकारी
क्या है चयन प्रक्रिया, प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन परीक्षण में शामिल होना होगा। फिर उनको स्किल टेस्ट और दस्तावेज़ परीक्षण देना होगा। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहा क्लिक करें।