RRB भर्ती 2019: 1 लाख 30 हजार भर्तियों के लिए कब से शुरू होंगे आवेदन, जानें
रेलवे इस साल फिर से बंपर भर्ती करने जा रहा है। रेलवे ने चार श्रेणियों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अगर आप भी रेलवे भर्ती देख रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है। साथ ही ये जानना भी बहुत जरूरी है कि किस श्रेणी में कितने पद निकले हैं। इस भर्ती के लिए संभावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आइए जानें।
नॉन टेक्निकल श्रेणी में इन पदों पर होगी भर्तियां
नॉन टेक्निकल, पैरामेडिकल स्टाफ, मिनिस्ट्रियल और टेक्निकल पदों के लिए जल्द ही आवेदन भरे जाएंगे। रेलवे ने कुल 1 लाख 30 हजार पदों पर नियुक्तियों की सूचना दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नॉन टेक्निकल श्रेणी के तहत टिकट कलेक्टर, टाइपिस्ट, TTE, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर भर्तियां होनी है। साथ ही अगर हम दूसरी श्रेणी को देखें तो उसमें पैरामेडिकल स्टाफ के कई पदों पर भर्तियां होनी है।
मार्च से शुरू होंगे आवेदन
दूसरी श्रेणी के लिए 04 मार्च, 2019 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तीसरी श्रेणी के तहत मिनिस्ट्रियल पद जैसे लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर आदि आते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी। चौथी श्रेणी में टेक्निकल पद जैसे जूनियर इंजीनियर, गैंगमैन, गेटमैन आदि आते हैं। इस श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार जल्द ही आवेदन कर पाएंगे।
परीक्षा विशेषज्ञ ने कहा
परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. एम रहमान ने बताया है कि छात्रों को अभी से सेट की प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए, जिससे कि वो टेस्ट सीरीज को बेहतर तरह से हल कर पाएंगे। छात्रों को अभी से ही अपनी तैयारी में लग जाना चाहिए।
इस खबर को शेयर करें