Page Loader
आठ साल के बच्चे ने कर दिखाया कमाल, सीधा लिया 9वीं क्लास में प्रवेश

आठ साल के बच्चे ने कर दिखाया कमाल, सीधा लिया 9वीं क्लास में प्रवेश

Aug 05, 2019
01:00 pm

क्या है खबर?

अगर आपके पास हुनर और योग्यता है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। इस बात को आज आठ साल एक बच्चे ने सही साबित कर दिया है। जी हां इस आठ साल के बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे बड़े-बडे़ और अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं। आठ साल के राष्ट्रम आदित्य श्री कृष्ण को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीधे 9वीं क्साल में प्रवेश लेने की अनुमति प्रदान की है। आइए जानें पूरी खबर।

10वीं

सिर्फ 10 साल की उम्र में देंगे 10वीं की परीक्षा

ऐसा होने के बाद राष्ट्रम सिर्फ 10 साल की उम्र में 10वीं की परीक्षा दे रहे होंगे। राष्‍ट्रम एम.डी शुक्‍ला इंटर कॉलेज से 10वीं की परीक्षा देंगे। अगर हम नियम की बात करें, तो नियम के अनुसार उत्‍तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 14 साल की उम्र के छात्र शामिल हो सकते हैं। लेकिन राष्‍ट्रम के हुनर को देखते हुए बोर्ड को उन्‍हें कम उम्र में परीक्षा देने की अनुमति दी है।

फ्रेंच भाषा

फ्रेंच भाषा का भी है ज्ञान

राष्‍ट्रम के पिता का नाम पवन कुमार आचार्य है और वे एस्‍ट्रोलॉजर हैं। उनके पिता का कहना है कि राष्‍ट्रम अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है। प्राइमरी शिक्षा इसने ङर से ही की है। उनके पिता और मां ने मिलकर घर पर ही उसे पढ़ाया है। राष्‍ट्रम का गणित और सोशल साइंस काफी अच्‍छा है। वहीं योग व मेडिशन में वे मास्‍टर है। उसे हिन्‍दी और अंग्रेजी का ज्ञान होने के साथ-साथ फ्रेंच भाषा का भी ज्ञान है।

बयान

प्रिंसिपल का कहना है की

जिस स्कूल में स्‍कूल में राष्‍ट्रम का दाखिला होने जा रहा है, उसके प्रिंसिपल एन.एन उपाध्‍याय का कहना है कि राष्‍ट्रम के द्वारा दिए गए टेस्‍ट में उसकी काबिलियत को देखकर स्कूल के सभी शिक्षक हैरान रह गए थे। उसके हुनर को देखन के बाद स्कूल ने बोर्ड को पत्र लिखा और अनुमति मिलने के बाद सारी फॉमैलिटी पूरी की गई है। 9वीं में सीधे दाखिले के लिए बोर्ड ने राष्‍ट्रम को स्‍पेशल परमिशन दी।