
DU: इस सत्र से शुरु हेगा हैप्पीनेस कोर्स, छात्रों को मिलेगा विदेश जाने का मौका
क्या है खबर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों की तरह ही अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी हैप्पीनेस कोर्स शुरू होने जा रहा है।
हैप्पीनेस कोर्स छात्रों को तनाव से लड़ना और आगे बढ़ना सीखाता है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में छात्रों को इस कोर्स से काफी फायदे हो रहे हैं।
अब इसी को देखते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में भी हैप्पीनेस कोर्स शुरू होने जा रहा है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
छात्र
45 छात्रों का हुआ चयन
बता दें कि ये एक सर्टिफिकेट कोर्स है। DU इसी सत्र से पहला हैप्पीनेस सटिफिर्केट कोर्स शुरू करेगा।
यह सटिफिर्केट कोर्स पूरे छह महीने का होगा। इस कोर्स को देशबंधु इवनिंग कॉलेज में शुरू किया जाएगा।
इस कॉलेज के पहले बैच के लिए यूनिवर्सिटी से कुल 45 छात्रों का चयन किया गया है।
इस कोर्स से छात्र अपने तनाव को दूर कर सकेंगे और काफी कुछ सीख पाएंगे।
बयान
कोर्स की को-आर्डिनेटर ने कहा ये
इस कोर्स की कोआर्डिनेटर निधि माथुर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया है कि छात्रों में बढ़ रहे तनाव के स्तर को देखते हुए इस कोर्स को डिजाइन किया गया है। इससे कुछ समय के लिए ही सही, लेकिन छात्रों तनाव से दूर रह सकेंगे।
योगा और मेडिटेशन
छात्रों को कराया जाएगा योगा और मेडिटेशन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स के दौरान छात्रों को योगा और मेडिटेशन कराया जाएगा।
निधि ने ये भी बताया कि आज की लाइफस्टाइल में काफी तनाव होता है। इसलिए छात्र-छात्राओं को इस कोर्स की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि खुशी का कोई पैमाना नहीं होता है। इस बात को कोर्स में सिखाया नहीं जा सकता है, लेकिन एक प्रयास तो किया ही जा सकता है।
जानकारी
छात्रों को मिलेगा विदेश जाने का मौका
को-आर्डिनेटर ने बताया कि इस कोर्स में टॉप करने वाले छात्रों को यूरोप और आस्ट्रेलिया जाने का मौका मिलेगा। वे आगे की ट्रेनिंग वहीं करेंगे। चार छात्रों को ये मौका मिलेगा। आगे के समय में पता चलेगा कि DU में ये कोर्स कितना कारगर होगा।