DU Admission 2019: आज जारी होगी कट ऑफ, स्ट्रीम बदलने पर नंबर की कटौती तय नहीं
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट आज य़ानी 27 जून, 2019 को शाम 06:00 बजे जारी होनी है। इसके साथ ही कल यानी 28 जून, 2019 (शुक्रवार) से कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लेकिन अभी तक स्ट्रीम बदलने के लिए छात्रों के कितने फीसदी नंबर कटेंगे यह तय नहीं हो पाया है। इसके लिए कॉलेज अभी असमंजस में फसे हुए हैं।
नंबर में कटौती के लिए नहीं आए निर्देश
DU से संबद्ध एक कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार आज विश्वविद्यालय को कट ऑफ फाइनल करके भेजना है, लेकिन बुधवार यानी 26 जून, 2019 तक विश्वविवद्यालय की ओर से स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं आए हैं कि स्ट्रीम बदलने पर कितने फीसदी नंबर कटेंगे। बता दें कि स्ट्रीम बदलने के लिए कटौती बिना तय हुए कट ऑफ को अंतिम रूप देना असंभव है। 25 जून, 2019 को कॉलेजों के नोडल अधिकारियों (दाखिला) की विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में एक बैठक हुई थी।
ये छात्र बदलते हैं ज्यादा स्ट्रीम
अगर हम पिछले वर्ष तक की बात करें, तो DU में कॉमर्स व साइंस वाले छात्र स्नातक दाखिला प्रक्रिया में बड़ी संख्या में स्ट्रीम बदलते हैं। ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं। अभी तक DU ऐसे छात्रों के बेस्ट फोर नंबरों में से 0 से 5 फीसदी तक की कटौती करता था, लेकिन इस साल के लिए अभी तक तय नहीं होने के कारण यह स्थित बनी हुई है।
पिछले साल भी एक दिन पहले जारी हुई थी कट ऑफ
दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से DU की कट ऑफ भी जारी करते हैं। इन कॉलेजों के लिए कट ऑफ भी आज शाम तक जारी कर दी जाएगी। पिछले साल भी DU की पहली कट ऑफ जारी करने की तारीख 19 जून थी, लेकिन किरोड़ीमल, हंसराज, SRCC, LSC, लेडी इरविन, मिरांडा हाउस जैसे कॉलेजों ने और 18 जून को समेकित आधिकारिक कट ऑफ से पहले इसे जारी किया था।
प्रवेश कैसिंल कराने पर अब कटेंगे दोगुने रुपये
इस साल अगर आप प्रवेश लेने के बाद प्रवेश कैंसिल कराएंगे, तो फीस में राशि काटकर आपको वापस की जाएगी। पिछले साल दाखिला रद्द कराने पर फीस में से राशि की कटौती की जाती थी, लेकिन इस साल इस इस राशि को दोगुना कर दिया गया है। दाखिला रद्द कराने पर कुल फीस में से 1,000 रुपये काट कर वापस किए जाएंगे। फर्जी सर्टिफिकेट के साथ दाखिले के बाद दाखिला रद्द कराने पर कोई भी फीस वापस नहीं की जाएगी।