
DSSSB ने जिला कोर्ट और फैमिली कोर्ट में कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जिला कोर्ट और फैमिली कोर्ट में कई पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती अभियान के तहत वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक, व्यक्तिगत सहायक और कनिष्ठ न्यायिक सहायक के 990 पद भरे जाएंगे।
इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (18 जनवरी) से शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी है।
पद
जानिए पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत कनिष्ठ न्यायिक सहायक (जिला कोर्ट) के 546 और व्यक्तिगत सहायक (जिला कोर्ट) के 367 पद भरे जाएंगे।
वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक के 41, कनिष्ठ न्यायिक सहायक (फैमिली कोर्ट) के 20 और व्यक्तिगत सहायक (फैमिली कोर्ट) के 16 पदों पर भर्ती होगी।
कुल 296 पद अनारक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 300, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 152, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 127, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 127 पद आरक्षित हैं।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
व्यक्तिगत सहायक और वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक पद के लिए स्नातक डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से शॉर्टहैंड और 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग आनी चाहिए।
कनिष्ठ न्यायिक सहायक पद के लिए स्नातक और 40 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग अनिवार्य है।
सभी पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल है। आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, कौशल परीक्षण और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
सभी पदों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न अलग-अलग रहेगा। पहले चरण की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ सवाल और दूसरे चरण की परीक्षा में विवरणात्मक सवाल पूछे जाएंगे।
वरिष्ठ व्यक्तिगत सहायक (जिला कोर्ट) को 47,600 से 1,51,100 रुपये प्रतिमाह, व्यक्तिगत सहायक को 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह, कनिष्ठ न्यायिक सहायक को 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
आवेदन
कैसे करें आवेदन?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अगर आप नए आवेदक हैं तो होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर पंजीकरण करें।
इसके बाद आवेदन पत्र खोलें और इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां सावधानी के साथ दर्ज करें।
अब पद का चुनाव करें और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर पत्र सब्मिट करें।
आवेदन के लिए सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवार/SC/ST और दिव्यांग वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी।
भर्ती
4,000 पदों पर भी चल रही है भर्ती
DSSSB ने स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT), सहायक शिक्षक और अन्य गैर शिक्षण के 4,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 7 फरवरी तक पंजीकरण कर सकते हैं।
सभी उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, SC/ST/दिव्यांग वर्ग को शुल्क भुगतान से छूट मिली है।
उम्मीदवार यहां क्लिक कर इन पदों के लिए योग्यता मानदंड और चयन प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं।