Page Loader
असिस्टेंट प्रोफेसर के 737 पदों पर निकली भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा

असिस्टेंट प्रोफेसर के 737 पदों पर निकली भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा

Jun 18, 2020
11:46 am

क्या है खबर?

आंध्र प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें पहले तीन साल का प्रोबेशन पीरियड होगा, जिसमें इन पदों पर भर्ती होने वाले को 70,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता के लिए यह लेख पढ़ें।

विवरण

कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

DME AP भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जाएगी और 18 जुलाई तक चलेगी। बता दें कि इसके तहत कुल 737 पदों पर भर्ती की जाएगी। सीधी भर्ती के माध्यम से 442 असिस्टेंट प्रोफेसर और लेटरल एंट्री के जरिए 295 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों पर उम्मीदवारों द्वारा पोस्ट ग्रेजुएशन में प्राप्त नंबर के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कोई भी परीक्षा नहीं होगी।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क?

आवेदन करने के लिए फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये शुल्क और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जरुर जांच लें। अगर आप योग्य हैं तभी आवेदन करें। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में MS और MD कर चुके उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। इतना ही नहीं उनकी आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियम के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको होम पेज पर इसके लिए लिंक (सक्रिय होने पर) दिखाई देगा। अब उस पर टैप करें। इसके बाद आधिकारिक अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें। आवेदन करने के लिए आपको नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसे आदि विवरण दर्ज करने होंगे। इसके साथ ही उसमें अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

अगर आप इस भर्ती के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर बस एक टैप कर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां टैप करें