
दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुई दाखिले की प्रक्रिया, 24 घंटे में हुए 57,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और अनुसंधान कोर्सेस में प्रवेश देने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि 24 घंटे के भीतर ग्रेजुएट कोर्सेस में प्रवेश के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर 57,000 से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
यूनिवर्सिटी की डीन शोभा बगई ने बीते शनिवार को कहा कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी ताकि लोगों का एक दूसरे से संपर्क कम हो।
तारीखें
कब तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 जून को शुरू हो गई थी और 4 जुलाई तक चलेगी।
प्रवेश प्रक्रिया में होने वाली किसी भी परेशानी से संबंधित सवाल पूछने के लिए 23 जून को सुबह 11:00 बजे से लेकर एक बजे तक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।
शोभा बगई ने यह भी बताया कि काफी समय से इसकी योजना बना रहा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी हो गई है।
ऑनलाइन प्रक्रिया
ऑनलाइन ही होगा मार्कशीट का सत्यापित
पिछले साल तक उम्मीदवार अपने डाउट्स को स्पष्ट करने या प्रवेश प्रक्रिया के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों का दौरा कर सकते थे, इस बार सब कुछ ऑनलाइन किया जाएगा।
ऑनलाइन मार्कशीट सत्यापित करने के लिए देश भर के सभी शैक्षिक बोर्डों को एक पोर्टल का लिंक दिया गया है, जहां छात्रों के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे ताकि कॉलेज मार्कशीट को आसानी से सत्यापित कर सकें और किसी को कॉलेज जाने की जरुरत न पडे।
स्पोर्ट्स कोटा
स्पोर्ट्स के लिए नहीं होगा परीक्षण
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल DU में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटिज (ECA) के लिए भी कोई परीक्षण नहीं होगा। NCC और NSS के अलावा ECA कोटो में कोई दाखिला नहीं होगा।
इसके लिए भी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा।
किसी भी दुविधा के लिए छात्र 9899179530, 9971155832, 9311307156, 9149002539, 8595760622, 9311380716 पर फोन या ऑफिशियल ईमेल आईडी undergraduate2020@admission.du.ac.in या pg2020@admission.du.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन प्रक्रिया?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर आपको सभी कोर्सेस के लिए अलग-अलग पोर्टल के लिए लिंक दिखाई देंगे। आपको जिसके लिए रजिस्ट्रेशन करना है, उस पर टैप करें।
उसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसमें New Registration पर टैप करें।
अब मांगे गए सभी विवरणों को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन करें।