दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आज जारी होगी सीट आवंटन की दूसरी सूची
क्या है खबर?
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन की दूसरी सूची आज (10 अगस्त) को जारी होगी।
जिन उम्मीदवारों ने सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वे मेरिट सूची देख सकेंगे।
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। DU की सीट आवंटन प्रक्रिया 3 चरणों में हो रही है।
इससे पहले 1 अगस्त को विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सीट आवंटन की पहली मेरिट सूची जारी की थी।
शुल्क भुगतान
15 अगस्त तक करना होगा शुल्क भुगतान
दूसरी सीट आवंटन मेरिट सूची में चयनित छात्रों को 10 से 13 अगस्त के बीच आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा। इसके बाद DU के कॉलेज 10 से 14 अगस्त तक मेरिट लिस्ट के हिसाब से प्रवेश देंगे और सत्यापन की प्रक्रिया करेंगे।
चयनित उम्मीदवारों को 15 अगस्त तक शुल्क का भुगतान करना होगा।
DU में दाखिले के लिए सीट आवंटन की सूची सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की जाएगी।
केवल पंजीकृत छात्र ही लॉग इन करके सूची देख सकेंगे।
तरीका
ऐसे देख सकेंगे मेरिट सूची
मेरिट सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां डैशबोर्ड पर जाएं।
महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद लॉग इन करें। इसके बाद सीट आवंटन की सूची देखें।
DU के कॉलेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को CUET UG स्कोर कार्ड, कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट जमा करनी होगी।
इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी में से कोई 1 पहचान पत्र जमा करना होगा।
सीट
पहले चरण में इतने उम्मीदवारों ने लिया प्रवेश
DU ने 1 अगस्त को पहली आवंटन सूची जारी की थी। इसमें कुल 7,042 उम्मीदवारों को पहली प्राथमिकता मिली थी।
लगभग 22,000 उम्मीदवारों को उनकी पहली पांच प्राथमिकताओं में से एक सीट मिली थी।
दैनिक जागरण के मुताबिक, सीट आवंटन के पहले चरण में 61,598 उम्मीदवारों ने शुल्क जमा कर अपने प्रवेश की पुष्टि की है।
कुल उम्मीदवारों में से 53 प्रतिशत छात्राएं हैं। कुल 12,733 छात्रों ने अपना प्रवेश रोकने का विकल्प चुना है।
तीसरी सूची
22 अगस्त को जारी होगी तीसरी मेरिट सूची
पहले और दूसरे चरण के बाद खाली बची सीटों को भरने के लिए तीसरी मेरिट सूची 22 अगस्त को जारी होगी।
इससे पहले 17 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी साझा की जाएगी। इसमें चयनित उम्मीदवारों को 24 अगस्त की शाम 5 बजे तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा।
22 से 25 अगस्त तक DU के कॉलेजों में प्रवेश और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
छात्रों को 26 अगस्त तक शुल्क का भुगतान करना होगा।