दिल्ली पुलिस भर्ती: 12वीं पास वालों के लिए 5,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती
पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करने वाला है। इसके जरिए दिल्ली पुलिस में 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। केवल योग्य उम्मीदवार ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए जानें विवरण।
क्या है आवेदन की अंतिम तारीख?
भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो गई है और 7 सितंबर तक चलेगी। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तारीख 9 सितंबर है। परीक्षा 17 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच होगी। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से कुल 5,846 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें पुरूष उम्मीदवारों के लिए 3,902 और महिलाओं के लिए 1,944 पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से आवेदन फीस नहीं ली जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करने के योग्य हैं। साथ ही उनकी आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा सामान्य पुरूष उम्मीदवार की लम्बाई 170 सेमी और महिलाओं की 157 सेमी होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। सभी पुरूष उम्मीदवारों का सीना 81 सेमी बिना फुलाए और 85 सेमी फुलाकर होना चाहिए।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें 100 नंबर के 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और कंप्यूटर फंडामेंटल, MS एक्सेल, MS वर्ड, कम्युनिकेशन इंटरनेट, WWW और वेब ब्राउजर आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। गलत उत्तर देने पर 0.25 नंबर कट जाएगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दो माध्यम में होगा।
कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आवेदन होगा। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर टैप करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और ईमेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर आवेदन करें। बता दें कि आवेदन में आपको स्कैन की गई फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन फोटो अपलोड करनी होगी।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। इसके लिए यहां टैप करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां टैप करें।