Page Loader
Delhi Nursery Admission 2019: इन 105 स्कूलों में नहीं होगा दाखिला, सरकार ने लगाई रोक

Delhi Nursery Admission 2019: इन 105 स्कूलों में नहीं होगा दाखिला, सरकार ने लगाई रोक

Dec 17, 2018
12:39 pm

क्या है खबर?

दिल्ली में नर्सरी दाखिले शुरू हो गए हैं। ये दाखिले शनिवार, 15 दिसंबर, 2018 से शुरू हो गए थे। इसी के साथ कई स्कूलों पर दिल्ली सरकार ने नर्सरी के दाखिले की प्रक्रिया को रोकने का निर्देश दिया है। जी हां, अब दिल्ली के सारे स्कूलों में नर्सरी दाखिले नहीं होंगे। शिक्षा निदेशालय (DOE) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इन सभी स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

आवेदन

105 स्कूलों में नहीं होंगे दाखिले

दिल्ली के लगभग 105 स्कूलों को यह निर्देश जारी किया गया है कि अब ये स्कूल नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे। सभी स्कूलों को अपने मानकों को अपलोड करने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया था, लेकिन कुछ स्कूलों ने तब भी ऐसा नहीं किया। इसीलिए अब इन स्कूलों में दाखिलों पर रोक लग गई है। लगभग 1,600 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी में दाखिले की आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी।

जानकारी

DOE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी

शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इन सभी 105 स्कूलों में 2019-20 सत्र की नर्सरी दाखिला प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित रहेगी। दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता और एकरूपता बनाए रखने के लिए ऐसा किया गया है। साथ ही अधिकारी ने ये भी कहा है कि अगर इन स्कूलों ने रोक लगाए जाने के बावजूद भी कोई दाखिले किए तो बिना कोई नोटिस जारी किए नियमों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आवेदन

कब तक होंगे आवेदन

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्र शनिवार से भरने शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी, 2019 है। चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी, 2019 को जारी की जाएगी और दूसरी सूची 21 फरवरी, 2019 को जारी की जाएगी। नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च, 2019 को समाप्त हो जाएगी। दिल्ली नर्सरी दाखिले के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु तीन साल और अधिकतम आयु चार साल होनी चाहिए।