Page Loader
करेंसी नोट प्रेस नासिक में कई पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन
करेंसी नोट प्रेस नासिक में कई पदों पर निकली भर्ती

करेंसी नोट प्रेस नासिक में कई पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन

लेखन राशि
Oct 19, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अहम खबर है। करेंसी नोट प्रेस नासिक में 117 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज (19 अक्टूबर) से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए सुपरवाइजर, जूनियर टेक्नीशियन और अन्य पदों पर भर्ती होगी। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।

पद

जानिए पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर टेक्नीशियन के 112 पद, सचिवालय सहायक के 1, ग्राफिक डिजाइनर के 1 और सुपरवाइजर के 3 पद पर रिक्तियां भरी जाएंगी। 117 में से कुल 58 पद अनारक्षित हैं। अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 10, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 26 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 10 पद आरक्षित हैं।

पात्रता

कौन कर सकता है आवेदन?

सुपरवाइजर (तकनीकी) पद के लिए इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिप्लोमा/BTech की डिग्री होना अनिवार्य है। टेक्नीशियन पद के लिए संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट और सचिवालय सहायक के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है। टेक्नीशियन के लिए अधिकतम आयु 25 साल, सचिवालय सहायक के लिए आयु 28 साल, सुपरवाइजर पद के लिए 30 साल है। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन

क्या है चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट सूची के आधार पर होगा। सभी पदों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न अलग-अलग होगा। लिखित परीक्षा जनवरी या फरवरी में होगी। सचिवालय सहायक के लिए टाइपिंग टेस्ट भी होगा। सुपरवाइजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27,600 से 95,910 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। ग्राफिक डिजाइनर, सचिवालय सहायक पद पर 23,910 से 85,570 रुपये प्रतिमाह और जूनियर टेक्नीशियन पद पर 18,780 से 67,390 रुपये प्रतिमाह भुगतान मिलेगा।

आवेदन

कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। सभी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क भुगतान करें। सामान्य, OBC, EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। SC/ST/दिव्यांग वर्ग को 200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा।