CUET PG परीक्षा 22 से 30 जून तक चलेगी, 44,079 छात्र होंगे शामिल
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) देने से वंचित रहे छात्रों के लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। जो उम्मीदवार 5 से 17 जून तक हुई CUET PG परीक्षा में भाग नहीं ले पाए, उन्हें परीक्षा देने का दूसरा मौका दिया जा रहा है। पहले परीक्षा का आयोजन 21 जून से 23 जून तक होना था, लेकिन अब तारीखों में बदलाव हुआ है।
44,000 से ज्यादा छात्र नहीं हो पाए थे परीक्षा में शामिल
CUET परीक्षा 5 जून से 17 जून तक चली। परीक्षा देश और विदेशों के कुल 245 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में लगभग 8,33,429 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, लेकिन 44,079 अभ्यर्थी शामिल नहीं हो पाए थे। कई परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र राज्य से बाहर आए थे और गुजरात में चक्रवात के कारण परीक्षा नहीं हो पाई थी। ऐसे में छात्रों को दूसरा मौका दिया जा रहा है।
कब होंगी परीक्षाएं?
NTA द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 44,079 छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 30 जून को होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि 22 जून को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो जाएंगे।
22 जून को किस विषय की परीक्षा होगी?
कल यानि 22 जून को पहली पाली में पृथ्वी विज्ञान, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, BEd विज्ञान, इतिहास, संचार और सूचना इंजीनियरिंग, संग्रहालय विज्ञान, LLM पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा होगी। दूसरी पाली में कला और सौंदर्यशास्त्र, माइक्रोबायोलॉजी, एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी, BEd, बौद्ध दर्शन, भौतिकी विषय और तीसरी पाली में मनोविज्ञान, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय के PG कार्यक्रम के लिए परीक्षा होगी। अन्य तारीखों में होने वाली परीक्षा का टाइमटेबल अभी घोषित नहीं हुआ है।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर दिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन संख्या और अपनी जन्म तिथि दर्ज करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, इसे डाउनलोड करें। परीक्षा सिटी या एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आने पर उम्मीदवार cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल लिख सकते हैं। अभ्यर्थी सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं।
परीक्षार्थियों के लिए अहम दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र में बिना एडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार अपने साथ अधिकृत फोटो पहचान पत्र और फोटोग्राफ लेकर जाएं। पहचान पत्र में स्कूल आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड में से कोई 1 दस्तावेज ले जा सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के अंदर केवल पारदर्शी पानी की बोतल और सैनेटाइजर ले जा सकेंगे। किसी भी प्रकार के पेंसिल बॉक्स, स्टेशनरी का सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है।