CTET Result 2018: तीन लाख से अधिक उम्मीदवार हुए पास, यहां से देखें रिजल्ट
अगर आप CTET परीक्षा, 2018 में शामिल हुए थे तो आपको बता दें कि कल यानी कि 04 जनवरी, 2019 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET का रिजल्ट जारी कर दिया है। अगर आपने परीक्षा दी है तो आप ऑनलाइन माध्यम से CTET परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही आप इस लेख से जान सकते हैं कि कितने प्रतिशत उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
CBSE ने बनाया रिकॉर्ड
इस बार CBSE ने CTET रिजल्ट की घोषणा सिर्फ 25 दिनों के भीतर कर दी है। इसी के साथ CBSE ने एक रिकॉर्ड कायम किया है। आपको बता दें कि CTET के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि परीक्षा के बाद इतनी जल्दी रिजल्ट जारी किया गया हो। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 9 दिसंबर, 2018 को देशभर के लगभग 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा इस बार दो साल बाद आयोजित की गई थी।
डिजीलॉकर से मिलेगी मार्कशीट
जो अभ्यर्थी CTET परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें मार्कशीट और योग्यता प्रमाणपत्र उनके डिजिटल लॉकर एकांउट में उपलब्ध करा दी जाएगी। ये आईटी एक्ट के तहत कानूनी रूप से मान्य डिजिटली साइन होंगे। सभी प्रमाण पत्रों में क्यूआर कोड होने से सिक्यूरिटी बढ़ जाएगी।
लगभग तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हासिल की योग्यता
बोर्ड ने कहा कि यह पहली बार है कि CTET में तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने योग्यता हासिल की है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार प्राइमरी स्कूल श्रेणी में 10 लाख 73 हज़ार 545 में से 1 लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं माध्यमिक कक्षाओं 8 लाख 78 हज़ार 425 में से 1 लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस तरह परीक्षा में 17% प्राइमरी और 15% माध्यमिक शिक्षक के लिए उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।
कैसे देखें रिजल्ट?
उम्मीदवारों को CTET Result 2018 के लिए सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाना होगा। जब आप होम पेज पर पहुंच जाते हैं तो CTET Result 2018 लिखा दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। अब दिए गए स्थान में अपना रोल नंबर दर्ज करें। रोल नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करके रख लें।
कितने उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा, यहां से देखें रिजल्ट
CTET में प्राइमरी स्कूल शिक्षक श्रेणी के लिए लगभग 10 लाख 75 हज़ार लोगों ने परीक्षा दी थी। वहीं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी के लिए लगभग 8 लाख 78 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया था। रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।