CLAT परिणाम में छाई गुरु-शिष्य की जोड़ी, छात्र ने हासिल की शिक्षक से अच्छी रैंक
रविवार (10 दिसंबर) को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT), 2024 का परिणाम जारी हुआ। इस परीक्षा में गुरु और शिष्य की जोड़ी भी शामिल हुई थी, जो परिणाम जारी होने के बाद से सुर्खियों में है। शिक्षक और छात्र दोनों शीर्ष 5 में शामिल हुए हैं, लेकिन खास बात ये है कि छात्र ने शिक्षक से अच्छी रैंक हासिल की है। अब दोनों अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
छात्र को दूसरी और शिक्षक को मिली तीसरी रैंक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल पाल्लाकुर्ती इंदिरानगर में कैरियर लॉन्चर इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं और माल्या अदिती इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्योत उनके छात्र हैं। दोनों ने साथ में CLAT की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में प्रत्योत ने दूसरी रैंक हासिल की है तो वहीं उनके शिक्षक राहुल को तीसरी रैंक मिली है। राहुल ने बताया कि उन्होंने तीसरी बार CLAT की परीक्षा दी और तीसरी रैंक हासिल की।
प्रत्योत ने कही ये बात
CLAT UG परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल करने वाले प्रत्योत अपनी उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि ये किसी सपने के साकार होने जैसा है। अब उन्हें नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली और अन्य में से सर्वश्रेष्ठ संस्थान को चुनना है। बता दें कि प्रत्योत और उनके शिक्षक राहुल को एक जैसे ही अंक मिले हैं, लेकिन कानून खंड में अच्छे प्रदर्शन के चलते प्रत्योत को दूसरी रैंक मिली है।
शिक्षण रणनीति को बेहतर बनाने के लिए देता हूं परीक्षा- राहुल
राहुल ने बताया, "मैं छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण रणनीतियों की योजना बनाने और परीक्षा पैटर्न के साथ अपडेट रहने के लिए परीक्षा देता हूं।" उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में कभी भी पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता और उन्हें निश्चित समय में उत्तीर्ण करने के लिए सही दृष्टिकोण की जरूरत होती है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से उन्हें अपनी शिक्षण विधियों का आत्मनिरीक्षण करने में मदद मिलती है।
राजस्थान के छात्र ने हासिल किया शीर्ष स्थान
CLAT UG परीक्षा में राजस्थान के एक उम्मीदवार ने 100 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके अलावा दिल्ली के एक छात्र ने 99.99 प्रतिशत के साथ CLAT PG में पहला स्थान पाया है। CLAT में 6 उम्मीदवारों ने 99.96 प्रतिशत के साथ 5वीं रैंक हासिल की है, इनमें से 2 छात्र उत्तर प्रदेश के हैं। बता दें कि 3 दिसंबर को देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों में CLAT परीक्षा का आयोजन किया गया था।