Page Loader
CISCE ने कक्षा 12 की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, यहां देखें नई डेटशीट
JEE मेन में टकराव के कारण CISCE ने जारी की कक्षा 12 की परीक्षाओं की नई डेटशीट

CISCE ने कक्षा 12 की परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, यहां देखें नई डेटशीट

लेखन तौसीफ
Mar 17, 2022
08:30 pm

क्या है खबर?

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC यानि 12वीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। CISCE ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 2022 की तिथियों से टकराव के कारण बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करके नई डेटशीट जारी की है। छात्र CISCE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित डेटशीट देख सकते हैं।

सूचना

CISCE ने नोटिस जारी कर दी सूचना

CISCE ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में JEE मेन परीक्षा तिथियों में संशोधन किया था। इस दौरान ISC टर्म-2 की कई परीक्षाएं आयोजित की जानी थी, जिन्हें अब बदला गया है।" बता दें कि NTA ने पहले JEE परीक्षा 16 से 21 अप्रैल के बीच आयोजित करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में तिथियों में बदलाव कर 21 से 4 मई के बीच यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।

डेटशीट

यहां देखें कक्षा 12 की संशोधित डेटशीट

26 अप्रैल - इंग्लिश पेपर 1 28 अप्रैल - कॉमर्स 30 अप्रैल - इलेक्टिव इंग्लिश, आतिथ्य प्रबंधन, इंडियन म्यूजिक हिंदुस्तानी, वेस्टर्न संगीत 2 मई - इंग्लिश पेपर 2 5 मई - इकोनॉमिक्स 7 मई - मास मीडिया एंड कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइनिंग 9 मई - गणित 11 मई - इतिहास 13 मई - केमिस्ट्री 14 मई - होम साइंस 17 मई - फिजिक्स 20 मई - अकाउंट्स

परीक्षा

13 जून को समाप्त होंगी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं

23 मई - बायोलॉजी 25 मई - सोशियोलॉजी 27 मई - पॉलिटिकल साइंस 30 मई - साइकोलॉजी 1 जून - कंप्यूटर साइंस 3 जून - फिजिकल एजुकेशन 4 जून - लीगल स्टडीज 6 जून - भारतीय भाषाएं, आधुनिक विदेशी भाषाएं 8 जून - बिजनेस स्टडीज 10 जून - बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस 13 जून - भूगोल, जियोमेट्रिकल एण्ड मैकेनिकल ड्राइंग, इलेक्ट्रीसिटी एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स

समय

2 बजे से शुरू होंगी परीक्षाएं

बता दें कि कक्षा 12 की सभी परीक्षाएं 2 बजे से शुरू होंगी और पूरा पेपर लिखने के लिए छात्रों को डेढ़ घंटे का समय मिलेगा। CISCE ने नोटिस में कहा है कि छात्रों को सभी पेपरों में 10 मिनट का पढ़ने का समय भी मिलेगा यानि छात्रों को दोपहर 1:50 बजे तक पेपर दे दिया जाएगा। संशोधित डेटशीट देखने के लिए छात्र CISCE का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।