छत्तीसगढ़ PSC ने 500 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने 500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती अभियान के तहत छात्रावास अधीक्षक के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मई से शुरू होगी। उम्मीदवार 8 जून तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन सुधार के लिए उम्मीदवारों को 9 और 10 जून का समय दिया जाएगा। उम्मीदवार बिलंव शुल्क के साथ 11 जून से 12 जून तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे।
पदों का आरक्षण
जारी अधिसूचना के अनुसार, 500 पदों में से 210 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। 160 पद अनुसूचित जनजाति (ST), 60 पद अनुसूचित जाति (SC), 70 पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए हैं। छत्तीसगढ़ की सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 63 पद, SC वर्ग की महिलाओं के लिए 18 पद, ST वर्ग की महिलाओं के लिए 48 पद, OBC वर्ग की महिलाओं के लिए 21 पद आरक्षित हैं। भूतपूर्व सैनिकों के लिए भी पद आरक्षित किए गए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। कंप्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 35 साल है। राज्य के स्थानीय SC, ST, OBC निवासियों को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। राज्य निगमों और मंडलों के कर्मचारियों की अधिकतम आयु सीमा 38 साल रहेगी। प्रदेश की तलाकशुदा, विधवा महिलाओं को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 150 अंक की होगी। इसमें 2 भाग होंगे। परीक्षा में बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा के एक भाग में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। दूसरे भाग में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। दोनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति 3 वर्ष की परीवीक्षा पर की जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन?
छात्रावास अधीक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार स्टाइपेंड मिलेगा। पहले साल वेतनमान के न्यूनतम का 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी और तीसरे साल 90 फीसदी मिलेगा। स्टाइपेंड के साथ अन्य भत्ते सामान्य कर्मियों की तरह मिलेंगे। परिवीक्षा अवधि खत्म होने पर अगर उम्मीदवारों को पर पर स्थाई नियुक्ति दी जाती है तो उस सेवा पर लागू समयमान वेतनमान को नियत किया जाएगा। विभागीय परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ही परिवीक्षा अवधि खत्म होगी।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ PSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां 20 मई से छात्रावास अधीक्षक पद भर्ती का डायरेक्ट लिंक सक्रिय कर दिया जाएगा। इस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र संबंधी दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन के लिए 500 रूपये का शुल्क देना होगा। राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।