Page Loader
UP Board Result: पिछले दो साल ऐसा रहा रिजल्ट, जानें इस बार क्या है उम्मीद

UP Board Result: पिछले दो साल ऐसा रहा रिजल्ट, जानें इस बार क्या है उम्मीद

Apr 26, 2019
02:21 pm

क्या है खबर?

कल यानी 25 अप्रैल, 2019 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट आने के लिए तिथि जारी कर दी हैं। UP बोर्ड का रिजल्ट 27 अप्रैल, 2019 दोपहर को जारी कर दिया जाएगा। अब उन सभी छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है, जो इस साल UP बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। हम आज आपको पिछले दो सालों के रिजल्ट के बारे में और इस बार रिजल्ट कैसा आएगा, ये बताएंगे।

2018

पिछले साल रहा इतने प्रतिशत रिजल्ट

UP बोर्ड ने पिछले साल यानी साल 2018 में 29 अप्रैल, 2019 को रिजल्ट जारी किया था। इस साल रिजल्ट दो दिन पहले ही जारी किया जा रहा है। पिछले साल इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने 96% से 10वीं में टॉप किया था और लगभग कुल 75.16% छात्र पास हुए थे। वहीं 12वीं में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला और बाराबंकी के आकाश मौर्या 93.20% से प्रथम स्थान पर रहे और लगभग 72.43% छात्र पास हुए थे।

जानकारी

साल 2018 में इतने छात्रों ने दी परीक्षा

पिछले साल परीक्षा में लगभग 66 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। 10वीं में लगभग 36 लाख 55 हज़ार 691 और 12वीं में 29 लाख 81 हज़ार 327 छात्रों ने परीक्षा दी। पिछले साल परीक्षा 6-10 मार्च, 2018 तक चली थी।

2017

साल 2017 में 2018 से ज्यादा था पास प्रतिशत

UP बोर्ड 2017 की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लगभग 60 लाख छात्र शामिल हुए थे। वहीं 10वीं की परीक्षा में लगभग 81.18% छात्र और 12वीं की परीक्षा में 82.62% छात्र पास हुए थे। साल 2017 में 9 जून, 2017 को रिजल्ट जारी किया गया था। बता दें कि साल 2017 में लगभग 60 लाख 29 हज़ार 252 छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे। तेजस्वी देवी ने 10वीं में 95.83% नंबर के साथ टॉप किया था।

परीक्षा

इस साल इतने छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

इस साल परीक्षा शुरू होने के दो दिन के भीतर ही लगभग पांच लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी और ये संख्या तीन दिनों में बढ़कर लगभग 10 लाख 40 हजार हो गई थी। कुल मिलाकर लगभग 11 लाख से अधिक छात्रों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कहा जा रहा है कि जिन छात्रों ने परीक्षा छोड़ी है, उनमें से 75% छात्र बांग्लादेश और नेपाल के थे।

जानकारी

कुल 58 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे अपने रिजल्ट का इंतजार

साल 2019 बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में लगभग 58 लाख 6 हज़ार 922 छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि 10वीं में लगभग 31 लाख 95 हज़ार 603 और 12वीं में लगभग 26 लाख 11 हज़ार 319 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

रिजल्ट

इस बार भी अच्छा रिजल्ट आने की है उम्मीद

साल 2018 का रिजल्ट कैसे रहेगा ये तो कल ही पता चलेगा, लेकिन खबरों के मुताबिक इस साल भी रिजल्ट अच्छा ही रहेगा। जिन छात्रों ने महनत की है, उन्हें अपने रिजल्ट से निराशा नहीं होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UP बोर्ड का सबसे खराब रिजल्ट साल 1992 का था। छात्रों को बता दें कि उऩ्हें अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही देखना होगा। अन्य किसी माध्यम पर रिजल्ट उपलब्ध नहीं होगा।

रिजल्ट

कैसे देखें अपना रिजल्ट

उम्मीदवार को अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अपनी रिजल्ट देख पाएंगे। इसके अलावा आप indiaresults.com और examresults.net पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही आप अपना रिजल्ट SMS के माध्यम से भी और मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।