बिहार बोर्ड फ्री में करा रहा NEET, JEE की तैयारी, जल्द करें आवेदन
बिहार में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू की है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें भाग लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 21 तारीख तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस परीक्षा के लिए गणित और विज्ञान विषय से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए 12वीं की परीक्षा में गणित में न्यूनतम 80 अंक और विज्ञान में न्यूनतम 80 अंक और दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में से कम से कम 170 अंक प्राप्त होना जरूरी है। आवेदन के लिए आयु सीमा की जानकारी नहीं दी गई है। अभ्यर्थी अपनी रूचि के अनुसार NEET और JEE मेन की कोचिंग में नामांकन करा सकते हैं।
कोचिंग में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी?
इस योजना के तहत युवाओं को फ्री कोचिंग और आवास के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। छात्रों के लिए पटना कॉलेजिएट स्कूल और छात्राओं के लिए बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल पटना में रहने की व्यवस्था की जाएगी। इसमें पलंग, कुर्सी-टेबल, बुकशेल्फ, सुबह और शाम में नाश्ता, दोपहर और रात में खाने की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को विषय से संबंधित अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा।
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
NEET, JEE की फ्री कोचिंग के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा। चयनित उम्मीदवारों का नामांकन पटना कॉलेजिएट स्कूल और बांकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में कराया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर दिए गए स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। पंजीकरण के दौरान अपना BSEB नंबर और रोल नंबर दर्ज कर पात्रता की जांच करें। इसके बाद लॉग इन जानकारी प्राप्त करें। दोबारा लॉग इन कर आवेदन फॉर्म खोलें। इसमें सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें, दस्तावेज सावधानी से अपलोड करें और फॉर्म सब्मिट करें।