CG TET 2022: छत्तीसगढ़ में शिक्षक योग्यता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है।
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जाम बोर्ड (CGPEB) की तरफ से शिक्षक योग्यता परीक्षा (TET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू कर दी गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 6 सितंबर निर्धारित की गई है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तारीख
CG TET से जुड़ी ये महत्वपूर्ण तारीखें कर लें नोट
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में सुधार के लिए 7 से 9 सितंबर तक का समय दिया जाएगा।
इसके बाद 12 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को दो पालियों में किया जाएगा।
पहली पाली में कक्षा एक से पांच तक की कक्षा में पढ़ाने के योग्य उम्मीदवार परीक्षा देंगे, जबकि दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ तक की कक्षा में पढ़ाने के योग्य उम्मीदवार परीक्षा देंगे।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
कक्षा एक से पांच तक पढ़ाने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
वहीं कक्षा छह से आठ तक पढ़ाने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके अलावा 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
परीक्षा
कितने अंक की होगी परीक्षा?
CG TET के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एक पेपर देना होगा जिसके पांच भाग होंगे।
पेपर में उम्मीदवार से वैकल्पिक प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा।
सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा, वहीं गलत उत्तर देने पर किसी तरह की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
शुल्क
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रूपये देने होंगे, वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 200 रूपये शुल्क जमा करना होगा।
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से आवेदन के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा और यह शुल्क सिर्फ राज्य के बाहर के निवासियों को जमा करना होगा ।
आवेदन
CG TET के लिए आवेदन कैसे करें?
CG TET में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरें।
इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर दें।
सभी जानकारी पूरी होने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।