CBSE: आज नहीं जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को नतीजों के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। CBSE की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि आज यानि सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि CBSE इन कक्षाओं के नतीजों की घोषणा 24 जनवरी को करेगा।
CBSE के परीक्षा नियंत्रक ने दिया बयान
CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इसकी जानकारी करियर 360 के साथ साझा की और यह साफ किया कि बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा सोमवार को नहीं की जाएगी। अब संभावना यह जताई जा रही है कि परिणाम इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों को इस संबंध में सभी जानकारी CBSE की अधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर मिल जाएंगी।
किन वेबसाइट्स पर दिखेंगे नतीजे?
कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद छात्र इन्हें www.cbse.gov.in, www.cbseresults.nic.in, results.nic.in या www.results.digitallocker.gov.in वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र डिजिलॉकर ऐप के जरिए भी अपने नतीजे देख सकते हैं। छात्र यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए अकाउंट बना सकते हैं। वे अपना रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करके अपने नतीजे देख सकते हैं।
केवल नंबर जारी करेगा CBSE
टर्म-1 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट में केवल नंबर होंगे और इसके लिए किसी तरह की कोई मार्कशीट नहीं जारी की जाएगी। टर्म-2 की परीक्षा पूरी होने के बाद टर्म-1, टर्म-2 और आंतरिक मूल्यांकन स्कोर को मिला कर ही छात्रों का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
CBSE ने टर्म-2 परीक्षाओं के लिए जारी किए सैंपल पेपर
CBSE ने टर्म-2 परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। इन सैंपल पेपर में ऐसे प्रश्न होते हैं, जो आगामी बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। टर्म-2 की परीक्षाओं में इस बार छात्रों को लिखित में उत्तर देना होगा और टर्म-1 की तरह ऑब्जेक्टिव प्रश्न नहीं होंगे। ऐसे में जो छात्र टर्म-2 की परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं, वह CBSE की तरफ से जारी किए गए सैंपल पेपर्स से पढ़ाई कर सकते हैं।
सैंपल पेपर्स कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर जाएं। अब टर्म-2 बोर्ड परीक्षा के 10वीं या 12वीं कक्षा के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर प्रदर्शित हो जाएंगे। छात्र सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम को भी देख सकते हैं। प्रत्येक विषय के सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम की जानकारी PDF फाइल पर क्लिक करके हासिल की जा सकती है।