CBSE Exam 2019: शहीदों के बच्चों को मिली राहत, कर सकते हैं परीक्षा केंद्र में बदलाव
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को एक बड़ी राहत दी है। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के जो बच्चे 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, उनको परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन करने की राहत प्रदान की गई है। इसके साथ ही CBSE ने कुछ और बड़े फैसले लेकर शहीदों के बच्चों को राहत दी है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
बाद में दे सकते हैं परीक्षा
अगर शहीदों के बच्चे चाहें तो अपने शहर के परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन कर सकते हैं। इसके अलावा अगर वे चाहें तो परीक्षा का शहर भी बदल सकते हैं। साथ ही अगर शहीदों के बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई है तो सुविधा के अनुसार दोबारा 10 अप्रैल, 2019 तक स्कूल स्तर पर परीक्षा आयोजित हो सकेगी। सबसे जरूरी बात यह है कि अगर कोई परीक्षार्थी वैकल्पिक विषय की परीक्षा को बाद में देना चाहता है, तो उन्हें अनुमति है।
28 फरवरी तक देनी होगी सूचना
CBSE बोर्ड ने कहा कि शहीद जवानों के बच्चों को इसकी सूचना 28 फरवरी, 2019 तक अपने स्कूल के माध्यम से देनी होगी। जिससे कि बोर्ड बच्चों की सुविधा अनुसार उनके पेपर और प्रैक्टिकल पूरे कराने के लिए आगे का पूरा कार्यक्रम जारी कर सके।
क्या कहा CBSE के परीक्षा नियंत्रक ने
CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि जो छात्र परीक्षा से संबंधित ये सुविधाएं लेना चाहते हैं, वे स्कूलों को अपना आग्रह भेज सकते हैं। फिर स्कूल इस आग्रह को CBSE द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में भेजेगा। हमले के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने CBSE से इस हमले में शहीद हुए जवानों के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में राहत प्रदान करने के लिए कहा था।