CBSE और ICSE, 2018 के बोर्ड टॉपर्स की कॉपी करेंगे सार्वजनिक, छात्रों को मिलेगी मदद
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) छात्रों के लिए ये जानना अब आसान हो जाएगा कि वे किस तरह से कॉपी लिखें, जिससे कि उन्हें अच्छे नंबर मिलें। साथ ही वे अब ये भी जान पाएंगे कि एक टॉपर की कॉपी कैसी होती है। आपको बता दें कि जल्द ही CBSE और ICSE बोर्ड 2018 के 10वीं और 12वीं बोर्ड टॉपर्स की कॉपी को सार्वजनिक करेंगे। इससे 2019 बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों को तैयारी करने में मदद मिलेगी।
ईमेल से मंगवा सकते हैं कॉपी
अगर आप CBSE के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी हैं तो आप टॉपर्स की कॉपियों को ईमेल के द्वारा मंगवा सकते हैं। छात्रों को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही परीक्षार्थी को उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाई जायेगी। अगर बोर्ड सूत्रों की माने तो 10वीं के छात्रों के लिए केवल 2018 के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिका और 12वीं के छात्रों के लिए 2017 और 2018 दोंनो के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करवाई जाएंगी।
ICSE बोर्ड टॉपर्स की कॉपी वेबसाइट पर होंगी उपलब्ध
जहां CBSE बोर्ड के टॉपर्स की कॉपी ईमेल पर उपलब्ध होंगी, वहीं ICSE बोर्ड टॉपर्स की कॉपी को वेबसाइट पर डालेगा, जिससे कि उन कॉपियों को देखकर परीक्षार्थी अपनी तैयारी में मदद ले पाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरवरी के पहले सप्ताह में कॉपी के लिए आवेदन की तिथि जारी होगी। छात्रों को सैद्धांतिक (Theoretical) परीक्षा शुरू होने से पहले टॉपर्स की कॉपी मिल जाएंगी। छात्रों को यह सुविधा केवल मुख्य विषयों के लिए ही दी जायेगी।
विषय अनुसार मिलेगी कॉपी
CBSE के छात्र जिस विषय की कॉपी लेना चाहते हैं उन्हें इसकी जानकारी देनी होगी। छात्रों को एक या उससे अधिक विषय की कॉपी चाहिए तो वे मंगवा सकते हैं। वहीं ICSE बोर्ड 10वीं के सभी विषय की और 12वीं के तीनों संकाय के मुख्य विषयों की कॉपी को सार्वजनिक करेगा। CBSE और ICSE बोर्ड ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि छात्र परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करने के साथ-साथ अच्छे नंबर लाने के टिप्स भी जान पाएं।