Page Loader
CBSE और CISCE ने जारी की अधिसूचना, वायरल हो रहे फर्जी नोटिसों पर न दें ध्यान

CBSE और CISCE ने जारी की अधिसूचना, वायरल हो रहे फर्जी नोटिसों पर न दें ध्यान

Apr 07, 2020
09:38 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसमें CBSE बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन और पास करने के लिए मांनदड आदि को लेकर सोशल माडिया पर वायरल हो रहे फर्जी नोटिस के बारे में सूचित किया गया है। बोर्ड का कहना है कि ये फर्जी नोटिस मुख्य रूप से छात्रों और अभिभावकों को भ्रमित करने के उद्देश्य से जारी किए जा रहे हैं। आइए जानें क्या है पूरी खबर।

बयान

फर्जी अफवाहों पर विश्वास न करें

बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने एक बयान जारी कर कहा है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर बोर्ड पेपर रद्द होने और छात्रों को बिना पेपर पास करने को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। CBSE ने पब्लिक और मीडिया को इन अफवाहों पर विश्वास न करने को कहा है और कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए बोर्ड या उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स देखने के सलाह दी है।

CISCE

CISCE ने भी जारी की अधिसूचना

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोशल मीडिया पर जारी किए जा रहे बोर्ड परीक्षा 2020 से संबंधित सभी फर्जी नोटिसों की सूचना देने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की। अधिसूचना के अनुसार, चार फर्जी नोटिस जारी किए गए हैं। परिषद ने अपने नोटिस में कहा कि यह स्पष्ट है कि CISCE ने बचे हुए ICSE और ISC के पेपर रद्द नहीं किए हैं और न ही परीक्षा के लिए कोई संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।

जानकारी

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित भी फेक नोटिस हो रहे वायरल

CBSE और CISCE के साथ-साथ UP बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित भी फेक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। राज्य के उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध में बयान जारी कर अभिभावकों और छात्रों को ऐसे नोटिस पर भरोसा न करने की सलाह दी है।

प्रमोट

बिना किसी परीक्षा के इन छात्रों को भेजा जाएगा अगले क्लास में

CBSE ने फैसला लिया है कि 1-8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली क्लास में भेजा जाएगा। हरियाणा सरकार ने छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया है। साथ ही KVS ने 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली क्लास में भेजने का फैसला किया है। पुडुचेरी के स्कूल शिक्षा निदेशक पीटी रुद्र गौड़ के अनुसार भी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के छात्र भी बिना परीक्षा अगली क्लास में जाएंगे।

स्थगित परीक्षाएं

ये परीक्षाएं हुईं स्थगित

लॉकडाउन के कारण CBSE बोर्ड परीक्षाएं, राज्य बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके साथ-साथ ही कई प्रवेश परीक्षा जैसे CLAT, JEE मेन और एडवांस्ड, CLAT, NEET, NID DAT मेन्स आदि परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं विभिन्न परीक्षाओं जैसे JNUEE 2020, UGC NET June, CSIR UGC NET जून परीक्षा आदि के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को भी बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवारों को अब तैयारी के लिए समय मिल गया है।