कनाडा में 10 लाख नौकरियां, स्थायी निवासी बनने का बेहतरीन मौका
अगर आप विदेश में जाकर नौकरी करने की सोच रहे हैं तो आपको कनाडा में नौकरी के लिए आवेदन करना शुरू कर देना चाहिए क्योंकि यहां 10 लाख पद खाली हैं। मई, 2022 के श्रम बल सर्वेक्षण से पता चला है कि कनाडा के कई उद्योगों में श्रम की कमी हो रही और इमिग्रेशन की मांग बढ़ रही है क्योंकि यहां काम करने वाले लोगों की उम्र अधिक हो रही है और वे रिटायर होने की स्थिति में हैं।
इस साल 4.3 लाख लोगों को स्थायी निवास देने की तैयारी कर रहा कनाडा
इन सभी कारणों से कनाडा में प्रवासियों के लिए नौकरी के मौके बढ़े हैं। कनाडा में मई 2021 के बाद से रिक्तियों की संख्या में तीन लाख से अधिक की वृद्धि हुई है। कनाडा इस साल 4.3 लाख से ज्यादा बाहरी लोगों को स्थायी निवास (PR) देने की तैयारी कर रहा है जो अभी तक एक साल में सबसे ज्यादा हैं। सीआईसी न्यूज ने एक रिपोर्ट में कहा कि यह लक्ष्य 2024 में बढ़कर 4.5 लाख हो जाएगा।
एक्सप्रेस एंट्री का उपयोग करके जा सकते हैं कनाडा
ऐसी स्थिति में कनाडा में जहां बेरोजगारी कम है और रोजगार के भरपूर अवसर हैं, वहां अप्रवासियों के पास नौकरी के ढेरों अवसर हैं। यदि आप कनाडा में स्थायी निवास के लिए आवेदन करने के लिए एक्सप्रेस एंट्री का उपयोग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है। एक्सप्रेस एंट्री के अंतर्गत शिक्षा, आयु और कार्यानुभव के आधार पर एक स्कोरिंग सिस्टम बनाया गया है जिसके तहत कनाडा सरकार स्थायी निवास (PR) वीजा देती है।
कई राज्यों में खाली पदों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर
हाल ही में जारी हुई एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के कुछ राज्यों में खाली पदों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। अलबर्टा और ओंटारिया में अप्रैल में एक पद के लिए बेरोजगार लोगों की संख्या 1.1 थी, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 1.2 और एक साल पहले 2.4 के स्तर पर था। वहीं न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में हर एक पद के लिए लगभग चार लोग बेरोजगार हैं।
इन सेक्टर्स में हैं सबसे ज्यादा नौकरियां
कनाडा में प्रोफेशनल, साइंटिफिक और टेक्निकल सर्विसेज, ट्रांसपोर्टेशन और वेयरहाउसिंग फाइनेंस और इंश्योरेंस, एंटरटेनमेंट और रिक्रिएशन और रियल एस्टेट में नौकरियों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि यहां अप्रैल में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में खाली पदों की संख्या 89,900 की नई ऊंचाई पर पहुंच गई, जो मार्च से 5.4 प्रतिशत और बीते साल यानी अप्रैल, 2021 से 45 प्रतिशत ज्यादा है।
कनाडा में कम लोग नौकरी करने के लिए उत्सुक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में कम लोग नौकरी करने के लिए उत्सुक हैं और 55 वर्ष से अधिक आयु के लोग पहले से अधिक संख्या में नौकरी छोड़ रहे हैं, इस कारण वहां के श्रम बाजार में इस वर्ष भारी गिरावट आई है। एक सर्वे के मुताबिक, कनाडा के लोग जल्दी रिटायर हो रहे हैं, वहीं 10 में से तीन लोग जो रिटायरमेंट के करीब हैं, वे कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने रिटायरमेंट में देरी कर रहे हैं।