C-DAC: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग ने IT क्षेत्र में 650 पदों पर निकाली भर्ती
क्या है खबर?
इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT) क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट, प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर समेत 600 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है।
इच्छुक उम्मीदवार C-DAC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
नोटिफिकेशन के अनुसार, C-DAC इस भर्ती अभियान के तहत प्रोजेक्ट एसोसिएट के 50 पद, प्रोजेक्ट इंजीनियर के 400 पद, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर और नॉलेज पार्टनर के 50 पद और सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, मॉड्यूल लीड और प्रोजेक्ट लीड के 150 पदों पर भर्ती करेगा।
उम्मीदवार का चयन होने के बाद उन्हें बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, मुंबई, नोएडा, पुणे, तिरुवनंतपुरम, जम्मू, पटना और सिलचर में से किसी एक शहर में नियुक्ति मिलेगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अधिसूचित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग (ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन) की डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा: प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष, प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों के लिए 35 वर्ष और प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, प्रोग्राम डिलीवरी मैनेजर, नॉलेज पार्टनर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, मॉड्यूल लीड और प्रोजेक्ट लीड के पदों के लिए अधिकतम आयु 56 वर्ष होनी चाहिए।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
C-DAC ने कहा है कि चयन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर पहले स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा।
दूसरे चरण में इंटरव्यू होगा जिसकी तारीख आने वाले समय में घोषित कर दी जाएगी।
बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन के दौरान C-DAC की तरफ से किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन
आवेदन कहां करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को C-DAC की आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
आवेदन करते समय उम्मीदवार को अपनी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र के साथ-साथ अपना रिज्यूमे भी अपलोड करना होगा।
C-DAC के मुताबिक, ये रिज्यूमे PDF फॉर्मेट में होना चाहिए और इसका साइज 500 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।