LOADING...
अब इस राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बस द्वारा दी जाएगी डिजिटल शिक्षा

अब इस राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बस द्वारा दी जाएगी डिजिटल शिक्षा

Nov 08, 2019
12:43 pm

क्या है खबर?

आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी है और किसी भी देश की तरक्की के लिए उस देश के बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। इसको ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने एक नई पहल की है। आंध्र प्रदेश स्टेट स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शिक्षा प्रदान करने के लिए 07 नवंबर, 2019 को अमरावती में निगम कार्यालय से 'स्किल ऑन व्हील्स' बस लॉन्च की है। जानें पूरी खबर।

ट्विटर पोस्ट

AP स्किल डेवलपमेंट ने ट्वीट कर दी जानकारी

योजना

इन जिलों तक जाएगी बस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बस राज्य के छह जिलों प्रकासम, नेल्लूर, चित्तूर, अनंतपुर और कुरनूल तक जाएगी। निगम के चेयरमैन मधुसूदन रेड्डी का कहना है कि प्रत्येक जिले में कम से कम पांच गांवों को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत समाज के तीन ग्रुप्स को शिक्षा प्रदान की जाएगी। इन तीन ग्रुप्स में स्कूली बच्चे, बेरोजगार युवा और स्वयं सहायता ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे।

Advertisement

बयान

प्रतिदिन 11 घंटे दी जाएगी शिक्षा

चेयरमैन ने यह भी कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में सामुदायिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर विभिन्न ग्रुप्स को प्रतिदिन 11 घंटे के लिए डिजिटल शिक्षा दी जाएगी और हेवलेट पैकर्ड (HP) इस परियोजना के लिए तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है।

Advertisement

अन्य पहल

इससे पहले भी कई जगह हुई ऐसी शुरूआत

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी राज्य में लोगों तक शिक्षा को पहुंचाया जा रहा है। इससे पहले भी कई जगह ऐसा हुआ है। अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में पुरानी सरकारी बसों को क्लास या स्कूलों में बदला गया था, जिससे कि छोटे से छोटे इलाकों के बच्चे आराम से पढ़ाई कर सकें। इसके साथ ही मुबंई में भी 'स्कूल ऑन व्हील्स' की शुरूआत की गई थी।

Advertisement