BSEB Exam 2019: 12वीं के दो विषयों की परीक्षा के समय में हुआ बदलाव, जानें
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12वीं) की बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। अगर आप भी इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं तो आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि परीक्षा में क्या बदलाव किया गया है। यह बदलाव विभाग और कॉमर्स के दो विषयों की परीक्षाओं के समय में किया गया है। इसकी जानकारी BSEB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। आइए जानें।
एक साथ होती थी दोनों विषयों की परीक्षा
समिति की ओर से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार दोनों विषयों की परीक्षा पहले एक ही साथ होती थी। इसके लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका तथा OMR शीट दी जाती थी। NRB और MB के विषय कोड भी अलग-अलग हैं। ऐसे में दोनों विषयों के परीक्षार्थियों को एक साथ उत्तर पुस्तिका आदि देने पर कुछ परीक्षार्थी गलती से NRB की उत्तर पुस्तिका में MB और MB की उत्तर पुस्तिका में NRB का उत्तर अंकित कर सकते हैं।
अब इस तिथि को होगी परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार विभाग और वाणिज्य संकाय के NRB और MB विषयों की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले तय समय सारणी के अनुसार दोनों परीक्षा 14 फरवरी, 2019 को प्रथम पाली (सुबह 09:30 से 11:15 बजे तक) में होनी थी। अब NRB की परीक्षा 14 फरवरी, 2019 को प्रथम पाली में ही होगी, लेकिन MB की परीक्षा 16 फरवरी, 2019 को दूसरी पाली (दोपहर 01:45 से 03:30 बजे तक) में होगी।
छात्रों के हित में लिया फैसला
दोनों विषयों की परीक्षा एक साथ होने पर गलत कोड या उत्तर अंकित करने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रभावित हो सकता है। इस कारण छात्र के हित में समिति ने यह फैसला लिया है कि दोनों विषयों की परीक्षाएं अब अलग-अलग पालियों में ली जाएंगी।