बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए 3 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भर्ती अभियान के जरिए लगभग 70,000 रिक्तियों को भरा जाएगा। हालांकि, आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना में रिक्तियों की संख्या की जानकारी नहीं दी है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 नवंबर से शुरू होगी।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 14 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
पद
3 शिक्षक वर्गों के लिए होगी नियुक्ति
शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के जरिए मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से 8 तक), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से 10 तक) और उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11 से 12 तक) में शिक्षकों की रिक्तियां भरी जाएंगी।
इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित), उच्च माध्यमिक प्रधानाध्यापक (प्रशिक्षित स्नातकोत्तर) की भी नियुक्ति की जाएगी।
पद विवरण से संबंधित जानकारी जल्द ही विस्तृत अधिसूचना में दी जाएगी।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
कुछ पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर और प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
कुछ पदों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET), बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (BTET), माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) पास युवा आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 37 साल है।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
पहला चरण
पहले चरण में हुई थी 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती
इससे पहले चरण में आयोग ने 1.70 लाख रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया था।
इसके लिए परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चली थी। पूरे प्रदेश में करीब 850 केंद्र बनाए गए थे।
पहले चरण की परीक्षा के लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।
दूसरे चरण के लिए परीक्षा 7 से 10 दिसंबर तक होगी। हालांकि, विपरीत परिस्थितियां होने पर परीक्षा तारीख में परिवर्तन भी किया जा सकता है।
आवेदन
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर, नाम दर्ज कर पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म भरें।
आवेदन फॉर्म में आधार कार्ड, फोटो, मार्कशीट जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये, SC/ST/दिव्यांग वर्ग और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क देना होगा।
उम्मीदवार योग्यतानुसार 1 से ज्यादा वर्गों के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।