Page Loader
बिहार: BPSC ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर समेत अन्य परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान
BPSC नवंबर में आयोजित करेगा असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर की परीक्षा

बिहार: BPSC ने असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर समेत अन्य परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान

लेखन तौसीफ
Oct 22, 2022
03:30 pm

क्या है खबर?

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) में असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर और असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। BPSC ने इन तीनों पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आयोग के मुताबिक, इन तीनों पदों के लिए परीक्षा का आयोजन नवंबर में किया जाएगा।

सुपरवाइजर

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर की परीक्षा कब होगी?

आयोग के मुताबिक, असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर की लिखित परीक्षा 19 और 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 107 पद भरे जाएंगे। इस लिखित परीक्षा में दो-दो घंटे के दो पेपर होंगे। पहले पेपर में सामान्य अध्ययन से जुड़े 100 अंक के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि दूसरे पेपर में प्लानिंग से जुड़े 100 अंक के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर

असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की परीक्षा कब होगी?

असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की लिखित परीक्षा 12 से 15 नवंबर तक आयोजित होगी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 553 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक (वैकल्पिक) , मुख्य परीक्षा (लिखित) और इंटरव्यू के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में 100-100 अंक के तीन पेपर और 150-150 अंक के चार पेपर होंगे। बता दें कि ये सभी पेपर तीन घंटे के होंगे।

ट्रांसलेटर

असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रांसलेटर की परीक्षा कब होगी?

बिहार में असिस्टेंट डायरेक्टर ट्रांसलेटर के पदों पर लिखित परीक्षा 13 से 16 नवंबर तक आयोजित होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल चार पद भरे जाएंगे। आयोग के मुताबिक, लिखित परीक्षा में 100-100 अंक के कुल सात पेपर होंगे। सभी पेपरों को हल करने के लिए तीन-तीन घंटे का समय मिलेगा इसके बाद जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

बता दें कि परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं। इसके बाद आपके सामने आयोग का मुख्य पेज दिखेगा, जहां पर आपको BPSC एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब यहां पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें।