BPSC: 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षार्थियों ने काटा बवाल
क्या है खबर?
आज यानि रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को बड़ा झटका लगा।
बिहार में BPSC की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इसका पेपर लीक हो गया।
परीक्षा समाप्त होने के बाद जब सोशल मीडिया पर वायरल पेपर का मिलान मूल पेपर से किया गया तो दोनों पेपर एक निकले।
जानकारी
पेपर लीक पर BPSC ने अब तक नहीं जारी किया कोई बयान
पेपर लीक होने के मामले को लेकर अभी तक BPSC की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, इस संबंध में शाम को बैठक के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।
मोबाइल
'कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल के साथ अंदर जाने की मिली इजाजत'
दैनिक जागरण के अनुसार, आरा के वीर कुंवर सिंह कालेज परीक्षा केंद्र पर सैकड़ों परीक्षार्थियों ने पेपर लीक के आरोप में हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की इजाजत दी गई।
परीक्षार्थियों ने कहा, "कुछ परीक्षार्थियों को समय से पहले ही प्रश्नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गई। जबकि, अन्य परीक्षार्थियों को देरी से प्रश्नपत्र दिए गए।"
लीक
BPSC की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का 'C सेट' का पेपर हुआ लीक
जानकारी के मुताबिक, BPSC की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का 'C सेट' का प्रश्न पत्र लीक हुआ है।
बिहार में रविवार को आयोजित की गई परीक्षा में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1,083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55,710 परीक्षार्थी मौजूद रहे।
परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई थी।
मुख्यमंत्री
छात्र नेता ने मुख्यमंत्री को भेजी वायरल पेपर की फोटो
राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा आरंभ होने से करीब 10 मिनट पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईमेल के जरिए वायरल पेपर की कॉपी भेजकर परीक्षा रद्द करने की मांग की।
भोजपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बताया कि कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामे की सूचना मिली जिसके बाद केंद्र की जांच की गई है।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की लिखित शिकायत को आयोग के पास भेजा जाएगा जिस पर आगे कार्रवाई होगी।
भर्ती
BPSC 802 पदों पर करेगा भर्ती
आयोग की तरफ से आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 16 विभागों में कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
आयोग ने 24 सिंतबर, 2021 को 67वीं BPSC के लिए आवेदन मांगे जाने का विज्ञापन जारी किया था। इस दौरान आयोग की तरफ से 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन बीच में कई बार सीटें बढ़ीं और अब आयोग 802 पदों पर भर्ती करेगा।