
बिहार: राज्य सहकारी बैंक में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है।
बिहार राज्य सहकारी बैंक (BSCB) लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है।
इच्छुक उम्मीदवार BSCB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद कितनी भर्ती होंगी?
इस भर्ती अभियान के माध्यम से BSCB में असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के कुल 276 पदों को भरा जाएगा।
इसमें असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के कुल 245 पदों पर भर्ती होगी, जबकि असिस्टेंट मैनेजर के कुल 31 पदों पर भर्ती होगी।
नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर या दिसंबर में कराए जाने की संभावना है।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट (मल्टीपर्पज): इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
असिस्टेंट मैनेजर: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का UGC से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) डिग्री धारकों को वरीयता दी जाएगी।
आयु
आयु क्या होनी चाहिए?
बिहार राज्य सहकारी बैंक की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त, 1989 से पहले और 1 अगस्त, 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
चयन प्रक्रिया: असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा, जबकि असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए इन परीक्षाओं के अलावा साक्षात्कार भी आयोजित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने वाले SC, ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये है, वहीं अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.biharscb.co.in पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें और फिर इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
अब भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।