12वीं पास वालों के लिए निकली कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, जानें विवरण
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परिवहन विभाग के अन्तगर्त चलन्त दस्ता सिपाही (Mobile Squad Constable) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बिहार सिपाही भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
बिहार मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2019 है। बिहार में मोबाइल स्क्वाड कांस्टेबल के कुल 496 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। उम्मीदवारों का चयन PST/PET, मेडिकल और लिखित परीक्षा से किया जाएगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 112 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने कम से कम 12वीं पास की हो। पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 165 सेमी और महिलाओं की लम्बाई 153 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
आवेदन करने के लिए और आधिकारिक अधिसूचना के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा भी दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।