Page Loader
भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2,325 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन
BPNL में 2325 पदों पर भर्ती

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में 2,325 पदों पर निकली भर्ती, यहां से करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Nov 24, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी खोज रहे युवा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने कुल 2,325 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इसमें योजना सूचना अधिकारी, योजना आयतन अधिकारी और योजना सहायक के पदों पर आवेदन मांगा गया है। इच्छुक अभ्यर्थी BPNL की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2021 है।

प्रणाली

BPNL की परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?

BPNL में 50 अंकों की कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, मार्केटिंग, बेसिक प्रिंसिपल ऑफ कंप्यूटर जैसे विषयों से 10 सवाल पूछे जाएंगे और इन सभी सवालों के 10 अंक मिलेंगे। इन्हें पूरा करने के लिए 30 मिनट का समय उपलब्ध होगा। लिखित परीक्षा पास करने के बाद 50 अंकों की साक्षात्कार परीक्षा भी होगी।

डाटा

आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

बता दें कि इन तीनों पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग है। योजना सूचना अधिकारी के लिए 590 रुपये, योजना आयतन अधिकारी के लिए 708 रुपये और योजना सहायक के लिए 826 रुपये शुल्क देना होगा।

वेतन

किस पद पर कितना वेतन मिलेगा?

योजना सूचना अधिकारी के पद पर 20,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा, योजना आयतन अधिकारी के पद पर 22,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा और योजना सहायक के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। इन पदों की भर्ती के नतीजें अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम नतीजे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर जारी किए जाएंगे।

आवेदन

BPNL भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले उम्मीदवार BPNL की अधिकारिक वेबसाइट www.bharatiyapashupalan.com पर जाएं। यहां वेबसाइट के होम पेज पर 'Apply Online' पर क्लिक करें। अब एक नया पेज स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसके बाद 'Apply Online Link' पर क्लिक करना होगा। यहां उम्मीदवार अपनी सारी मांगी गई जानकारी भरें। अब अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद सबसे अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।