Page Loader
इन विषयों से स्नातक करने वाले को UPSC परीक्षा में मिलती है मदद

इन विषयों से स्नातक करने वाले को UPSC परीक्षा में मिलती है मदद

May 04, 2020
03:47 pm

क्या है खबर?

देश के ज्यादातर युवाओं का सपना संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को पास कर एक IAS अधिकारी के रुप में देश की सेवा करना होता है। जहां एक तरह कुछ लोग एक साल में परीक्षा पास कर लेते हैं, वहीं कई लोग सालों की मेहनत के बाद परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं। इसलिए हमने इस लेख में बताया कि किस विषय से ग्रेजुएशन करने से इस परीक्षा में लाभ मिलता है।

सोशल साइंस

सोशल साइंस से करें ग्रेजुएशन

जैसा कि आपको पता होगा कि UPSC की परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवर साइंस स्ट्रीम से ज्यादा आर्ट्स स्ट्रीम का विकल्प चुनते हैं। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के तहत सोशल साइंस विषय को अधिक महत्व दिया जाता है। पिछले कुछ सालों का रिजल्ट देखें तो ह्यूमैनिटीज़ से परीक्षा देने वाले अधिक छात्रों ने परीक्षा पास की है। पहले की संख्या के अनुसार अभी कुछ कमी आई है, लेकिन वाकी विषयों की अपेक्षा इसके छात्र अच्छा करते हैं।

इंजीनियरिंग

इंजीनियरिंग में करें स्नातक

सोशल साइंस के छात्रों के बाद अगला नंबर इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले छात्रों का आता है। पिछले कुछ सालों के रिजल्ट के अनुसार वैकल्पिक विषय के रूप में टेक्निकल विषय का चुनाव करने वालों ने एक अच्छी रैंक के साथ परीक्षा पास की है। आज के समय में इंजीनियरिंग एक लोकप्रिय करियर विकल्प है। ऐसे में इस क्षेत्र में स्नातक करके आप आसानी से UPSC परीक्षा को भी पास कर सकते हैं।

साइंस स्ट्रीम

साइंस स्ट्रीम वालों को भी होता है फायदा

कई छात्रों के लिए साइंस स्ट्रीम काफी कठिन होती है। वहीं ज्यादातर छात्रों का सोचना होता है कि साइंस स्ट्रीम में अधिक विकल्प होते हैं, इसलिए वे इसका चयन करते हैं। वहीं साइंस स्ट्रीम वाले छात्रों को UPSC परीक्षा में भी मदद मिलती है। कम संख्या में ही सही, लेकिन हर साल साइंस स्ट्रीम से कई छात्र परीक्षा को न केवल पास करते हैं बल्कि अच्छी रैंक भी प्राप्त करते हैं।

जानकारी

मेडिकल साइंस वाले छात्रों को मिलती है काफी मदद

मेडिकल साइंस से UPSC परीक्षा देने वालों को काफी मदद मिलती है। मेडिकल साइंस से परीक्षा पास करने वालों की संख्या में समय के साथ-साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर आप मेहनत से परीक्षा देते हैं तो अच्छा स्कोर कर सकते हैं।