
असम राइफल्स में 1,300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
असम राइफल्स के साथ जुड़कर सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
असम राइफल्स ने हवलदार, राइफलमैन, वारंट ऑफिसर और नायब सूबेदार के 1,380 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई निर्धारित है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती
किस पद पर कितनी भर्ती होंगी?
पुल और सड़क (नायब सूबेदार) - 17 पद
क्लर्क (हवलदार) - 287 पद
धार्मिक शिक्षक (नायब सूबेदार) - 9 पद
ऑपरेटर रेडियो और लाइन (हवलदार) - 729 पद
रेडियो मैकेनिक (वारंट ऑफिसर) - 72 पद
अस्रकार (राइफलमैन) - 48 पद
प्रयोगशाला सहायक(राइफलमैन) - 13 पद
नर्सिंग सहयोगी (राइफलमैन) - 100 पद
पशु चिकित्सा क्षेत्र सहायक (वारंट ऑफिसर) - 10 पद
AYA (पैरा-मेडिकल) (राइफलमैन) - 15 पद
धोबी (राइफलमैन) - 80 पद
आयु
आयु सीमा क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट और SC और ST उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी।
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अगस्त, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन
चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षा, चिकित्सा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती का आयोजन 1 सितंबर, 2022 को असम और नागालैंड में किया जाएगा।
आवेदन शुल्क: धार्मिक शिक्षक और पुल और सड़क से संबंधित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क के रूप में 200 रूपये देने होंगे। अन्य सभी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन
आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाएं।
अब होम पेज पर 'ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन भरें।
आवेदन भरने के बाद आवेदन शुल्क के भुगतान के लिए दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें।
अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
जानकारी
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार किसी भी तरह के प्रश्न के संबंध में असम राइफल्स की हेल्प डेस्क से 0364-2585118, 0364-2585119 या 8258923003 पर किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।