असम में सहायक शिक्षकों के 5,320 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
असम में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय (DDE) ने असम लोअर प्राइमरी (LPS) स्कूलों और अपर प्राइमरी (UPS) स्कूलों में सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। भर्ती प्रकिया 17 फरवरी, 2023 से शुरु होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 मार्च, 2023 निर्धारित है।
कितने पदों पर निकली भर्ती?
DDE द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इस शिक्षक भर्ती के तहत कुल 5,320 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें लोअर प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 3,887 पद भरे जाएंगे और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों और विज्ञान शिक्षकों के कुल 1,433 पद भरे जाएंगे।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता
लोअर प्राइमरी स्कूल शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों का कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 50 प्रतिशत अंकों के साथ B.EL.ED या डिप्लोमा इन एजुकेशन और ATET/CTET उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है। अपर प्राइमरी स्कूल शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन, B.ED, D.ED और विज्ञान-गणित के लिए ATET/CTET पास होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए आयु सीमा
लोअर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कुछ वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसमें भूतपूर्व सैनिकों की आयु सीमा 42 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की आयु सीमा 43 साल, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की आयु सीमा 45 साल और विकलांग वर्ग की आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग सर्टिफिकेट और टेस्ट के अंकों की मेरिट के आधार पर होगा। उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 14,000 से लेकर 70,000 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा। लोअर प्राइमरी स्कूलों में चयनित सहायक शिक्षकों को भी 14,000 से लेकर 70,000 रुपये के बीच वेतन मिलेगा। चयनित शिक्षकों को अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा।