सही कोचिंग क्लास का चुनाव करने के लिए संस्थान से जरुर पूछें ये महत्वपूर्ण सवाल
क्या है खबर?
12वीं के बाद सभी एक ऐसे करियर विकल्प का चयन करना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा भविष्य बना सकें। इसके लिए छात्र प्रवेश परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।
इन परीक्षाओं को पास करने के लिए सही तैयारी का होना बहुत जरुरी है। अच्छी तैयारी के लिए छात्र कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेते हैं।
एक अच्छे कोचिंग संस्थान का चयन करने से पहले आपको उन से ये महत्वपूर्ण सवाल जरुर पूछने चाहिए।
आइए जानें।
#1
पास प्रतिशत रिकॉर्ड कितना है?
कोचिंग संस्थान वालों से आपके उनके पिछले कई सालों के रिजल्ट के बारे में पूछना चाहिए।
आपको ये भी पूछना चाहिए कि वो कोचिंग क्लास कितने साल से चल रही है और पिछले सालों में कितने प्रतिशत छात्रों ने परीक्षाएं पास की हैं।
आपको तब तक कोचिंग में प्रवेश नहीं लेना चाहिए, जब तक आप उनके इस सवाल के आंसर से संतुष्ट नहीं हों।
#2
शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता क्या है?
पास प्रतिशत पूछने के बाद आपको कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षकों की शैक्षिक योग्यता के बारे में भी पूछना चाहिए।
ये जानना बहुत जरुरी है कि संस्थान में पढ़ाने वाले शिक्षक कहां से और कितना पढ़े हैं।
इसके साथ ही आपको ये जरुर पूछना चाहिए कि शिक्षक किस विषय में विशेषता रखते हैं।
एक अच्छा शिक्षक परीक्षा की अच्छी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए शिक्षकों के बारे में पूछें।
#3
फीस वापसी के बारे में जरुर पूछें
कोचिंग संस्थान की फीस संरचना क्या है और फीस वापसी की क्या प्रक्रिया है? ये प्रश्न जरुर पूछें। कई बार ऐसा होता है कि एक-दो दिन की क्लास लेने के बाद आपको कोचिंग संस्थान की पढ़ाई आदि समझ में नहीं आती है।
ऐसे में आप कोचिंग संस्थान छोड़ने की सोचते हैं, लेकिन फीस के कारण छोड़ नहीं पाते हैं, इसलिए ऐसी स्तिथि में फीस वापसी की क्या प्रक्रिया है, ये जरुर पूछें।
#4
स्टडी मैटेरियल में क्या-क्या देते हैं?
कोचिंग संस्थान का चयन करते समय ज्यादातर छात्र स्टडी मैटेरियल के बारे में नहीं पूछने की गलती कर जाते हैं। आपको कोचिंग संस्थान से स्टडी मैटेरियल के बारे में सवाल जरुर पूछने चाहिए।
आपको पूछना चाहिए कि वे स्टडी मैटेरियल में क्या-क्या दे रहें हैं। साथ ही आपको ये भी पूछना चाहिए कि वे स्टडी मैटेरियल के लिए अलग से फीस तो नहीं ले रहे हैं।
अच्छी तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जानकारी
कोचिंग क्लासेस के समय के बारे में पूछें
क्लासेस के समय के बारे में पूछें। आपको पूछना चाहिए कि अगर आप आगे दूसरे समय की क्लास लेना चाहें तो वे समय में बदलाव करेंगे। कई बार होता है कि कॉलेज या अन्य किसी कारण से उस समय की क्लास लगातार नहीं ले पाते।