देश के 700 से अधिक स्थानों पर लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला, ऐसे करें आवेदन
प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT) के सहयोग से स्किल इंडिया गुरुवार यानि 21 अप्रैल, 2022 को एक दिवसीय 'अप्रेंटिसशिप मेला' का आयोजन करने जा रहा है। यह मेला देश भर में 700 से अधिक जगहों पर आयोजित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य एक लाख से अधिक युवाओं को काम पर रखने में सहायता करना, नियोक्ताओं को सही प्रतिभा को तैयार करने में सहायता करना और प्रशिक्षण और व्यावहारिक कौशल प्रदान करके इसे और विकसित करना है।
देश भर के 4,000 से अधिक संगठनों की होगी भागीदारी
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के मुताबिक, इस आयोजन में देश भर के 4,000 से अधिक संगठनों की भागीदारी होगी, जो 30 से अधिक क्षेत्रों जैसे बिजली, खुदरा, दूरसंचार, इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर वाहन जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। बता दें कि इसके साथ ही अप्रेंटिसशिप मेला में इच्छुक युवाओं को वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, हाउसकीपर, ब्यूटीशियन, मैकेनिक सहित 500 से अधिक ट्रेडों से जुड़ने और चयनित होने का अवसर मिलेगा।
कौन आवेदन कर सकता है?
बता दें कि इस अप्रेंटिसशिप मेले में पांचवीं कक्षा से लेकर कक्षा 12 पास छात्र, कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र धारक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) छात्र, डिप्लोमा धारक और स्नातक आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को अपनी योग्यता के संक्षिप्त विवरण (रिज्यूमे) की तीन कॉपी, सभी अंकतालिकाओं (मार्कशीट) और सभी प्रमाण पत्रों की तीन-तीन कॉपी एक फोटो पहचान-पत्र (आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) और पासपोर्ट आकार के तीन फोटो के साथ संबंधित स्थानों पर पहुंचना चाहिए।
अप्रेंटिसशिप मेले से फायदा क्या होगा?
अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने से उम्मीदवारों को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (NCVET) से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र मिलेगा, जिससे इस प्रशिक्षण के बाद उनके रोजगार की संभावना बढ़ जाएगी। उनके पास मौके पर ही अप्रेंटिसशिप की पेशकश हासिल करने और उद्योग में काम करने के प्रत्यक्ष अवसर हैं। इसके बाद, उन्हें नए कौशल विकसित करने के लिए सरकारी मानकों के अनुसार मासिक वजीफा मिलेगा। मतलब, सीखने के दौरान चयनित उम्मीदवारों को कमाने का भी अवसर मिलेगा।
अप्रेंटिसशिप मेले में शामिल होने के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए DGT की वेबसाइट www.dgt.gov.in पर जाएं। इसके बाद 'Candidate Registration Link' पर क्लिक करें। अब पोर्टल मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, फोन नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद जिस राज्य में आप रहते हैं उसका चयन करें और फिर अपने शहर का। अब सबमिट पर क्लिक करते ही आपको रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगा। इस दर्ज करें और सभी दस्तावेज के साथ अप्रेंटिशपि मेले में शामिल होने के लिए पहुंचें।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौशल विकास और उद्यमिता की राष्ट्रीय नीति, 2015 की शुरूआत 15 जुलाई, 2015 को की थी। यह नीति प्रशिक्षुता (अप्रेंटिस) को पर्याप्त मुआवजे के साथ कुशल कार्यबल को लाभकारी रोजगार प्रदान करने के साधन के रूप में मान्यता देती है। इसका उद्देश्य कुशल कार्यबल की आपूर्ति और मांग में अंतर को पूरा करना है और नौकरी के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है।